Events in Ranchi Today: जानें रांची में आज क्‍या हो रहा खास, यहां देखकर करें दिनभर की तैयारी

Events in Ranchi Today. गुरुवार को मोरहाबादी मैदान में जेसोवा का दीवाली मेला का आयोजन किया गया है। आइलेक्स सिनेमा में फिल्म किरकेट का ग्रांड प्रीमियर होगा।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 10:30 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 07:30 AM (IST)
Events in Ranchi Today: जानें रांची में आज क्‍या हो रहा खास, यहां देखकर करें दिनभर की तैयारी
Events in Ranchi Today: जानें रांची में आज क्‍या हो रहा खास, यहां देखकर करें दिनभर की तैयारी

रांची, जेएनएन। Events in Ranchi Today राजधानी रांची में गुरुवार को गांधीनगर मैदान में सीसीएल कायाकल द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। मोरहाबादी मैदान में जेसोवा का दीवाली मेला का आयोजन किया गया है। मेयर आशा लकड़ा हटिया तालाब, जेल तालाब, चडरी तालाब व बड़ा तालाब का निरीक्षण करेंगी। सेल सभागार में कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया रांची चैप्टर का तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस होगा। इस्पात भवन सभागार डोरंडा में कंप्यूटर सोसायटी रांची चैप्टर का खनन व इस्पात उद्योग का सम्मेलन होगा। आइलेक्स सिनेमा में बिहार के अपमान से सम्मान तक पर आधारित फिल्म किरकेट का ग्रांड प्रीमियर होगा।

17 अक्‍टूबर, गुरुवार को राजधानी रांची में होने वाले प्रमुख कार्यक्रम : Events in Ranchi Today मेला : जेसोवा का दीवाली मेला, मोरहाबादी मैदान, 10 बजे। प्रतियोगिता : सीसीएल कायाकल द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता, गांधीनगर मैदान, 10 बजे। बैठक : रबी प्रसार शिक्षा परिषद् की बैठक, बीएयू सभागार, 10 बजे। निरीक्षण : मेयर आशा लकड़ा करेगी तालाब का निरीक्षण, हटिया तालाब, जेल तालाब, चडरी तालाब व बड़ा तालाब, 10:30 बजे। सम्मेलन : झारखंड यूरोलॉजी सोसायटी द्वारा 29वां वार्षिक सम्मेलन, रांची यूरोलॉजी सेंटर, बरियातू, 11 बजे। कॉन्फ्रेंस : कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया रांची चैप्टर का तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस, सेल सभागार, 11 बजे। सम्मेलन : कंप्यूटर सोसायटी रांची चैप्टर का खनन व इस्पात उद्योग का सम्मेलन, इस्पात भवन सभागार, डोरंडा, 1:30 बजे। भागवत कथा : श्री विश्वकर्मा मंदिर में भागवत कथा, सुखदेव नगर थाना के समीप, रातू रोड, 3 बजे। बैठक : एफजेसीसीआई के नेतृत्व में सभी सामाजिक संस्थाओं के साथ बैठक, मारवाड़ी भवन, 4 बजे। प्रीमियर : बिहार के अपमान से सम्मान तक पर आधारित फिल्म किरकेट का ग्रांड प्रीमियर, आइलेक्स सिनेमा, शाम 6 बजे।

chat bot
आपका साथी