राज्य के विकास में अपना योगदान दें उद्यमी और व्यापारी

फेडरेशन आफ झारखंड चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज का 61वां स्थापना दिवस मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 08:15 AM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 08:15 AM (IST)
राज्य के विकास में अपना योगदान दें उद्यमी और व्यापारी
राज्य के विकास में अपना योगदान दें उद्यमी और व्यापारी

जासं, रांची: फेडरेशन आफ झारखंड चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के 61वें स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार को चैंबर भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। झारखंड चैंबर की प्रगति में मुख्य योगदान देने के लिए कार्यक्रम के दौरान सभी पूर्व अध्यक्षों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चैंबर के पूर्व अध्यक्ष दीपक कुमार मारू ने चैंबर के सभी पूर्व अध्यक्षों के कार्यकाल में हुए उपलब्धियों का सारांश रखते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की। मौके पर चैंबर अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा ने प्रदेश के सभी व्यापारियों, उद्यमियों एवं प्रोफेशनल्स को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए एकजुट होकर राज्य के विकास में अपना योगदान देने की अपील की। उन्होंने इस अवसर पर चैंबर के संस्थापक अध्यक्ष रायबहादुर हरकचंद जैन, संस्थापक मानद सचिव स्व आत्माराम बुधिया के साथ ही सभी संस्थापक सदस्यों को नमन किया। उन्होंने कहा कि सदस्यों ने संगठन ही शक्ति है के तर्ज पर आज के 61 वर्ष पूर्व चैंबर की स्थापना में अहम भूमिका निभाई इसके परिणामस्वरूप, आज चैंबर एक बड़ा वटवृक्ष बनकर राज्य के उद्योग-व्यवसाय के विकास हेतु लगातार कार्यरत है। बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित चैंबर के वरीय पूर्व अध्यक्ष केके पोद्दार ने अपने संबोधन के दौरान चैंबर के क्रियाकलापों का उल्लेख करते हुए और राज्य के विकास के लिए बड़े स्तर पर कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर चैंबर के सभी उप-समितियों के चेयरमैन को उनके योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र दिया गया। कोविड की दूसरी लहर में कई सदस्यों के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त करते हुए चैंबर अध्यक्ष ने उनके परिवारजनों के प्रति संवेदना जताई। मौके पर उपाध्यक्ष धीरज तनेजा, किशोर मंत्री, महासचिव राहुल मारू, सह सचिव राम बांगड, कोषाध्यक्ष परेश गट्टानी, कार्यकारिणी सदस्य संजय अखौरी, नवजोत अलंग, संबद्ध संस्थाओं के पदाधिकारी एवं कई सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी