Mission Admission: रांची के संत पाॅल्स काॅलेज में इंटरमीडिएट के लिए नामांकन शुरू

St. Pauls College Ranchi Jharkhand News काॅलेज के प्रार्चाय डाॅ. अनुज कुमार तिग्गा ने बताया कि काॅलेज की ओर से नामांकन फाॅर्म 30 जुलाई से उपलब्ध कराया जा रहा है। तीनों संकायों में डायरेक्ट एडमिशन की सुविधा छात्रों को 21 अगस्त तक दी गई है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 05:53 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 06:20 PM (IST)
Mission Admission: रांची के संत पाॅल्स काॅलेज में इंटरमीडिएट के लिए नामांकन शुरू
St. Paul College Ranchi, Jharkhand News तीनों संकायों में डायरेक्ट एडमिशन की सुविधा 21 अगस्त तक दी गई है।

रांची, जासं। रांची के संत पाॅल्स काॅलेज में इंटरमीडिएट के लिए नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। 21 अगस्त तक सीधा नामांकन भी दिया जाएगा। इसके लिए काॅलेज कार्यालय से इंटर आर्टस, साइंस और वाणिज्य के लिए नामांकन फाॅर्म प्राप्त किया जा सकता है। फाॅर्म की कीमत 500 रुपये है। काॅलेज की ओर से ऑनलाइन एडमिशन की भी सुविधा है। इसके लिए काॅलेज की वेबसाइट पर जाकर फाॅर्म भरा जा सकता है।

काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. अनुज कुमार तिग्गा ने बताया कि काॅलेज की ओर नामांकन फाॅर्म 30 जुलाई से उपलब्ध कराया जा रहा है। तीनों संकायों में डायरेक्ट एडमिशन की सुविधा छात्रों को 21 अगस्त तक दी गई है। इसके लिए एसटी-एससी कैटेगरी के छात्र-छात्राओं के लिए 70 प्रतिशत और ओबीसी-जनरल कैटेगरी के छात्र-छात्राओं के लिए 75 प्रतिशत कट ऑफ मार्क्स रखी गई है। फाॅर्म जमा करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त तक है।

फाॅर्म के साथ मार्क्‍सशीट, एडमिट कार्ड, टीसी और आचरण प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र और आधार कार्ड की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है। नामांकन के लिए उच्च प्राप्तांकों के आधार पर लिस्ट तैयार होगी। इसकी पहली सूची  25 अगस्त को निकाली जाएगी। इसके अलावा डिग्री स्तर पर वोकेशनल कोर्स बीबीए और बीसीए के लिए भी एडमिशन फाॅर्म उपलब्ध कराया जा रहा है। इसकी कीमत पांच सौ रुपये है।

इग्नू की सत्रांत परीक्षा 3 से

इग्नू ओपन यूनिवर्सिटी का स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रम के लिए ली जानेवाली परीक्षा तीन अगस्त से नौ सितंबर तक होगी। इसकी जानकारी गोस्सनर महाविद्यालय इग्नू केंद्र के केंद्राधीक्षक प्रो. विनय कुमार हांसदक ने दी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए विद्यार्थियों का हॉल टिकट इग्नू की वेबसाइट ignouac.in पर उपलब्ध है। इसे वेबसाइट पर जाकर परीक्षार्थी डाउनलोड कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही तमाम परीक्षार्थियों को कोरोना से बचाव के लिए सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना गाइडलाइन का भी सख्ती से पालन करना होगा। इसके तहत सभी परीक्षार्थियों को मास्क पहनना, सैनिटाइजर साथ में रखना, शारीरिक दूरी का पालन करना तथा अपने साथ पानी बोतल भी लाना अनिवार्य होगा।

chat bot
आपका साथी