अनगड़ा के गेतलसूद डैम के कैचमेंट एरिया से अतिक्रमण हटाया गया

हाईकोर्ट झारखंड के निर्देश पर सोमवार को गेतलसूद डैम के किनारे से अतिक्रमण हटाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 08:04 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 08:04 PM (IST)
अनगड़ा के गेतलसूद डैम के कैचमेंट एरिया से अतिक्रमण हटाया गया
अनगड़ा के गेतलसूद डैम के कैचमेंट एरिया से अतिक्रमण हटाया गया

संसू, अनगड़ा : हाईकोर्ट झारखंड के निर्देश पर सोमवार को गेतलसूद डैम के किनारे से अतिक्रमण हटाया गया। गेतलसूद डैम के कैचमेंट एरिया से कुल 14 पक्के-कच्चे निर्माण को हटाया गया। अतिक्रमण अनगड़ा अंचल पदाधिकारी पुष्पक रजक, सीआइ शैलेश कुमार व अनगड़ा थानेदार ब्रजेश की देखरेख में हटाया गया। सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में महिला-पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई थी। दो बुलडोजर लगातार अतिक्रमण कर निर्माण की गई जगहों को तोड़कर हटा रहे थे। महेशुपर में पाच, मसनिया तुरूप व सिमलिया में दो-दो अतिक्रमण किए गए निर्माण को हटाया जाएगा।

----

इन लोगों का हटाया गया अतिक्रमण

गेतलसूद डैम के कैचमेंट एरिया में अतिक्रमण करके इंदिरा आवास से पक्का मकान व शौलाचय का निर्माण किया गया था। इन सभी निर्माण को तोड़ दिया गया। जिनका अतिक्रमण तोड़ा गया उनमें प्रीतलाल मुंडा, तीरजा मुंडा, शालिख मुंडा, फागू मुंडा, लालदेव मुंडा, सुखदेव मुंडा, रामचंद्र मुंडा, जीधन महतो, सीताराम लोहरा, रंथू मुंडा, ललकू मुंडा, दशरथ मुंडा, सुकरा मुंडा, दिनेश मुंडा आदि शामिल हैं।

---------

बारिश में परिवार को लेकर कहां जाएं

प्रीतलाल मुंडा व सुखदेव मुंडा ने बताया कि पाच दशक पहले गेतलसूद डैम के निर्माण को लेकर हमारे पूर्वजों की जमीन सरकार ने अधिग्रहित की थी। इसके बाद जो थोड़ी बहुत जमीन बची थी उसे रियाडा ने ले लिया। अब घर बनाने को जमीन ही नहीं बची। घर के अलावे हमारे पास और कोई जमीन नहीं है। बरसात में परिवार को लेकर कहा जाएं।

------------ अनगड़ा के अंचल पदाधिकारी पुष्पक रजक ने बताया कि सोमवार को अनगड़ा प्रखंड के गेतलसूद डैम के अतिक्रमण किए गए 25 स्थलों को अतिक्रमणमुक्त कराया जाएगा। हाईकोर्ट के निर्देश पर अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। इसमें हमलोग कुछ नही कर सकते है।

chat bot
आपका साथी