हाथियों ने मचाया उत्पात, बच्चों का मिड डे मील खाया

सिकिदिरी में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 06:00 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 06:00 AM (IST)
हाथियों ने मचाया उत्पात, बच्चों का मिड डे मील खाया
हाथियों ने मचाया उत्पात, बच्चों का मिड डे मील खाया

संसू, सिकिदिरी : सिकिदिरी में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। बुधवार की रात जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने पिपराटोली स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के रसोईघर का दरवाजा समेत तीन दरवाजे और पाच खिड़कियों को तोड़कर कमरे में बच्चों के लिए रखे गए मिड डे मील का चावल को खा गए। हाथियों ने सारुबेड़ा गाव निवासी जगेश्वर गंझू और नागेश्वर गंझू के घर का दरवाजा और खिड़की भी तोड़ दिया। इसके अलावा सारुबेड़ा, मिर्चा टोली, कुसूम टोली व पिपराटोली गाव के कई किसानों की रोपनी के लिए तैयार धान के बिचड़े और खेत में लगे धान की फसल को भी रौंद कर बर्बाद कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि झुंड में 10 हाथी हैं, जो क्षेत्र में लगातार उत्पात मचा रहे हैं। धान का बिचड़ा बर्बाद हो जाने से किसानों के समक्ष विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। गौरतलब हो कि हाथियों का इसी झुंड ने पिछले दिनों कुच्चू, बूट गोड़ा व सारू बेड़ा गाव में उत्पात मचाते हुए बच्चों का मिड डे मील का चावल खा गए थे और कई घरों को भी नुकसान पहुंचाया था। सोमवार की रात को भी हाथियों ने सारुबेड़ा गाव में तीन भैसों को घायल कर दिया था और पियासो देवी के घर को भी क्षति पहुंचाया था। हाथियों के आतंक से क्षेत्र के लोग डरे हुए हैं। ग्रामीणों के अनुसार हाथियों का झुंड मिर्चा टोली जंगल के पास डेरा जमाए हुए है। जानकारी मिलने पर हेसातू पंचायत के मुखिया राजेश पाहन, पंचायत समिति सदस्य और विधायक प्रतिनिधि फारूक खान मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया और इसकी जानकारी वन विभाग को दी। रेंजर सीएस आजाद और फारेस्टर ने गाव जाकर ग्रामीणों के बीच छह सर्च लाइट का वितरण किया है।

------

chat bot
आपका साथी