राजधानी में बारिश बारिश के बाद कई इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित

राजधानी में शनिवार की रात तेज बारिश के बाद कई इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 08:43 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 08:43 AM (IST)
राजधानी में बारिश बारिश के बाद कई इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित
राजधानी में बारिश बारिश के बाद कई इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित

जागरण संवाददाता, रांची : राजधानी में शनिवार की रात तेज बारिश के बाद कई इलाकों की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। कोकर के इमाम कोठी समेत कांटा टोली, बरियातू, हरमू आदि इलाके की बिजली गुल हो गई। लोगों ने मामले की शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से की। इसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने फाल्ट की तलाश शुरू की। देर रात तक विभाग के कर्मचारी फाल्ट तलाश करने में लगे रहे। उधर, बिजली की आवाजाही लगी रही।

झुलसे बिजली कर्मी की देवकमल अस्पताल में मौत

बिशनपुरा पीएसएस भवनाथपुर गढ़वा में कार्यरत विद्युत कर्मी विनोद कुमार की शुक्रवार को देवकमल हॉस्पिटल में मौत हो गई। झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने इस मौत पर आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषी अधिकारियों के ऊपर कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष श्री अजय राय ने बताया कि बीसनपुरा क्षेत्र के एसडीओ सुभाष प्रसाद यादव ने बिना किसी ट्रेनिग के बिनोद कुमार को काम पर रख लिया था। 12 अक्तूबर को इसका काम के दौरान हादसा हुआ और इसे देवकमल हॉस्पिटल रांची में एडमिट किया गया था। इस मामले में जब मृतक के परिजन भवनाथपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराने गए तो इनकी एफआईआर दर्ज नही की गई। पलामू एरिया बोर्ड के जीएम संजय कुमार और गढ़वा के अधीक्षण अभियंता से भी बात कर उचित इलाज कराने की बात कही है मगर उन लोगों की तरफ से कोई संतोषजनक पहल नहीं हो पाई। आखिरकार विनोद की मौत हो गई। विनोद के निधन के बाद किसी अधिकारी ने फोन नहीं उठाया।

chat bot
आपका साथी