ई-पास न होने पर फाल्ट ठीक करने जा रहे बिजली कर्मी का पुलिस ने काटा चालान

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में बाहर निकलने वालों पर पुलिस इस कदर सख्त हो गई है कि किसी का भी चालान काट दे रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 07:28 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 07:28 AM (IST)
ई-पास न होने पर फाल्ट ठीक करने जा रहे बिजली कर्मी का पुलिस ने काटा चालान
ई-पास न होने पर फाल्ट ठीक करने जा रहे बिजली कर्मी का पुलिस ने काटा चालान

जासं, रांची : स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में बाहर निकलने वालों पर पुलिस इस कदर सख्त हो गई है कि अनिवार्य सेवा में लगे कर्मियों का भी चालान काटने में गुरेज नहीं कर रही है। धुर्वा पावर सब स्टेशन मे तैनात सुजीत कुमार महतो का मंगलवार को बिरसा चौक पर उस वक्त चालान काट दिया गया, जब वे फाल्ट दुरुस्त करने जा रहे थे। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि सुजीत कुमार एक कोविड केयर सेंटर पर आई बिजली खराबी को ठीक करने जा रहे थे। उन्होंने पुलिसकर्मियों को यह बात बताई भी। साथ ही बिजली विभाग का परिचय पत्र भी दिखाया, लेकिन पुलिसकर्मी परिचय पत्र दिखाने पर आग बबूला हो गए और बोले कि यह परिचय पत्र नहीं मान्य है। ई-पास दिखाएं। बिजली कर्मी के पास ई-पास नहीं था, तो उसका 5500 रुपये का चालान काट दिया गया। इसके चलते बिजली विभाग में नाराजगी है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अगर बिजली कर्मियों का इस तरह चालान कटेगा तो निर्बाध बिजली देने का अपना वादा कैसे पूरा कर सकेंगे। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना काल में कोविड के इलाज में लगे अस्पतालों और कोविड केयर सेंटरों को 24 घंटे बिजली आपूर्ति दी जा रही है। कहीं कोई फाल्ट आने पर फौरन बिजली मिस्त्री पहुंचते हैं। बिजली विभाग से जुड़े अधिकारी और कर्मचारी ई-पास के लिए आवेदन करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन उनका ई-पास नहीं बन पाया। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के रांची सर्किल के महाप्रबंधक प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने प्रशासनिक अधिकारियों से अपील की है कि मिस्त्रियों और कर्मचारियों को उनके परिचय पत्र पर ही आने जाने दिया जाए। क्योंकि ये कर्मचारी राजधानी की बिजली आपूर्ति व्यवस्था से जुड़े हैं और उन्हें फाल्ट होने पर फौरन मौके पर जाना होता है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक ने इस मुद्दे पर प्रशासनिक अधिकारियों से बात भी की है। उन्होंने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों ने इस मामले में सहयोग करने को कहा है।

chat bot
आपका साथी