Jharkhand: यहां बनाए गए हैं आठ चेकपोस्ट, बाहर आने-जाने वाले हर किसी की होगी जांच

Jharkhand News Gumla Samachar Checking at Check Post लोगों पर सतत निगरानी रखने के लिए आठ चेकपोस्ट चिन्हित करते हुए वहां दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है। लोगों की रैपिड एंटिजेन टेस्ट से कोरोना की जांच होगी।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 01:34 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 01:42 PM (IST)
Jharkhand: यहां बनाए गए हैं आठ चेकपोस्ट, बाहर आने-जाने वाले हर किसी की होगी जांच
Jharkhand News, Gumla Samachar, Checking at Check Post लोगों की रैपिड एंटिजेन टेस्ट से कोरोना की जांच होगी।

गुमला, जासं। Jharkhand News, Gumla Samachar, Checking at Check Post बाहरी राज्यों से गुमला जिला आने तथा गुमला जिला से बाहरी राज्यों व जिलों में जाने वाले लोगों पर सतत निगरानी रखने के उद्देश्य से जिले में आठ चेकपोस्ट बनाए गए हैं। इसे चिन्हित करते हुए उक्त चेकपोस्ट पर दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त करने का निर्देश उपायुक्त ने दिया है। साथ ही उन्होंने प्रतिनियुक्त किए जाने वाले दंडाधिकारियों द्वारा आने-जाने वाले लोगों पर सतत निगरानी रखते हुए उनका संपूर्ण विवरण पंजी में संधारित करने का भी निर्देश दिया है।

रैपिड एंटिजन टेस्ट होंगे जिला से बाहर जाने व आने पर

इसके साथ ही उन्होंने रायडीह प्रखंड स्थित मांझाटोली चेकपोस्ट पर छत्तीसगढ़ से गुमला आने तथा गुमला जिला से छत्तीसगढ़ जाने वाले लोगों तथा भरनो प्रखंड स्थित चेकपोस्ट पर रांची से गुमला जिला आने तथा गुमला जिले से रांची जाने वाले लोगों का अनिवार्य रूप से रैपिड एंटिजन टेस्ट किट (रैट) के माध्यम से कोविड जांच सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस संबंध में उन्होंने सिविल सर्जन को रैट टेस्ट हेतु स्वास्थ्य कर्मियों की टीम को दोनों चेकपोस्ट पर प्रतिनियुक्त करने का निर्देश दिया।

बिना परमिट के ऑटो चालकों पर शिकंजा

बैठक में उपायुक्त ने गुमला जिला अंतर्गत बिना परमिट के चलने वाले ऑटो चालकों तथा वैसे ऑटो चालक जो सामाजिक दूरी के नियमों का उल्लंघन करते हुए सवारी को बैठाते हुए पाए जाते हैं, उन पर सख्त कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना वसूलने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले धार्मिक स्थलों में पत्राचार कर राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में आगंतुकों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया।

विवाह की जानकारी तीन दिन पहले देनी होगी थाना में

उपायुक्त ने विवाह में वर-वधू की तरफ से कुल मिलाकर मात्र 11 व्यक्ति के ही सम्मिलित होने तथा विवाह कार्यक्रम हेतु नजदीकी पुलिस थाने में तीन दिन पूर्व सूचना देने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने अनुमंडल पदाधिकरियों को अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत होने वाले विवाह कार्यक्रम में ध्वनि विस्तारक यंत्र/डीजे/पटाखे का उपयोग न हो, इस संबंध में टेंट तथा डीजे बजाने वालों को पूर्व में ही नोटिस निर्गत करने का निर्देश दिया।

चक्र बनाकर हाट बाजारों में बेची जाएंगी सब्जियां

उपायुक्त ने जिला अंतर्गत लगने वाले हाट-बाजारों में भीड़-भाड़ की स्थिति उत्पन्न न हो, इसे ध्यान में रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र अंतर्गत लगने वाले हाट-बाजारों की सूची तैयार कर उपायुक्त कार्यालय में उपलब्ध कराने तथा हाट-बाजार में चक्र बनवाते हुए सामाजिक दूरी के नियमों का पालन सुनिश्चित करते हुए सब्जी विक्रेताओं को सब्जी की बिक्री करने का निर्देश दिया।

प्रज्ञा केंद्रों से उचित दर पर जारी किए जाएंगे ई पास

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जिले में व्यावसायिक तथा निजी वाहनों के आवागमन हेतु यात्रियों को ई-पास रखना आवश्यक है। इस संबंध में उपायुक्त ने प्रज्ञा केंद्रों द्वारा निर्गत किए जाने वाले ई-पास के संबंध में सभी प्रज्ञा केंद्र संचालकों के लिए एक उचित दर का निर्धारण करने का निर्देश ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को दिया है। साथ ही उन्होंने निर्धारित दर पर ही लोगों को ई-पास निर्गत करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी