3 तल्ला मकान, घर में एसी-कार; फिर भी ले रहे गरीबों का अनाज Ramgrah News

Jharkhand News. इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी के के राजहंस ने बताया कि अयोग्य कार्ड धारियों को नोटिस करने के साथ-साथ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 11:15 AM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 09:09 PM (IST)
3 तल्ला मकान, घर में एसी-कार; फिर भी ले रहे गरीबों का अनाज Ramgrah News
3 तल्ला मकान, घर में एसी-कार; फिर भी ले रहे गरीबों का अनाज Ramgrah News

रामगढ़, जासं। रामगढ़ जिला प्रशासन की ओर से अयोग्य राशन कार्ड की जांच के लिए शनिवार की सुबह छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान दर्जनभर अयोग्य कार्डधारियों को राशन कार्ड से अनाज उठाने के मामले सामने आए। अभियान में जिला आपूर्ति पदाधिकारी केके राजहंस, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी डॉ राजशेखर शामिल हैं। समाचार लिखे जाने तक अभियान जारी था। अभियान के दौरान कई ऐसे अयोग्य कार्ड धारी मिले, जिनके तीन तल्ला पक्का मकान, एसी, चार पहिया वाहन, फ्रीज व वाशिंग मशीन थे।

इस संबंध में जिला आपूर्ति पदाधिकारी केके राजहंस ने बताया कि अयोग्य कार्ड धारियों को नोटिस करने के साथ-साथ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। आयोग राशन कार्ड धारी जितने दिनों तक राशन का उठाव किए हैं, उसका बारह प्रतिशत ब्याज के साथ जुर्माने की राशि वसूली जाएगी। ऐसे अयोग्य कार्ड धारियों से अपील है कि अभी भी राशन कार्ड जमा कर दें। अन्यथा जुर्माने के साथ-साथ प्राथमिकी की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी