सात दशक से हो रही है श्री जानकी रमण मंदिर में दुर्गा पूजा

खलारी के श्री जानकी रमण मंदिर में विगत सात दशक से दुर्गा पूजा का आयोजन होते आ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 10:37 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 10:37 PM (IST)
सात दशक से हो रही है श्री जानकी रमण मंदिर में दुर्गा पूजा
सात दशक से हो रही है श्री जानकी रमण मंदिर में दुर्गा पूजा

खलारी : खलारी के श्री जानकी रमण मंदिर में विगत सात दशक से दुर्गा पूजा का आयोजन होते आ रहा है। इस वर्ष पूजा की 72वीं वर्षगाठ है। खलारी में वर्ष 1936 में एसीसी सीमेंट कंपनी के स्थापना के बाद इस कंपनी में काम करने वाले कुछ बाग्ला परिवारों ने ही खलारी में दुर्गापूजा की शुरूआत की थी। मंदिर के निकट रहने वाले सीमेंट कारखाना के सेवानिवृत्त अधिकारी सुरेश प्रसाद चौरसिया बताते हैं कि पहली बार 50 के शुरुआती दशक में दुर्गा पूजा एसीसी क्लब में आयोजित की गई थी। सीमेंट कामगार रामकृष्ण घोष की अगुआई में एमएन घोष आदि बाग्ला समुदाय के लोग बढ़-चढ़कर आयोजन में भाग लिए थे। एसपी चौरसिया बताते हैं कि पहली बार बाकुड़ा (पश्चिम बंगाल) से एक संभ्रात परिवार से पुजारी दुर्गापूजा करने आए थे। कुछ वर्ष तक क्लब में आयोजन के बाद एसीसी मिडिल स्कूल में दुर्गा पूजा के आयोजन को स्थानांतरित कर दिया गया। तब क्लब मैदान में ही पूजा के दौरान मेला भी लगता था। इधर, श्री जानकी रमण मंदिर का निर्माण भी हो चुका था। हंसनाथ पाडेय इस मंदिर के पहले पुजारी थे। बाद में पूर्णानंद मिश्र इस मंदिर के पुजारी बने जो मृत्युपर्यन्त मंदिर के पुजारी बने रहे। वर्ष 1965 में श्रीजानकी रमण मंदिर में दुर्गा पूजा के लिए स्थाई मंडप बना। इसके बाद से एसीसी स्कूल से स्थानांतरित कर दुर्गा पूजा आयोजन को जानकी रमण मंदिर ले आया गया। इसके बाद से लगातार इसी जगह पूजा का आयोजन होती आ रही है। एसीसी कंपनी प्रबंधन, सीमेंट कामगार, केडी कॉलोनी, महावीरनगर आदि के लोग भरपूर सहयोग करते थे। आरंभ के दिनों में बाग्ला परिवारों ने आपसी सहयोग से पूजा शुरू की थी। पर, आज यह पूजा सार्वजनिक है। हर वर्ष मंदिर के बाहर बड़ा मेला लगता है। पर, कोरोना के कारण इस वर्ष मेला लगाने की अनुमति नहीं है। सात दशक में कई कमेटियों ने पूजा की जवाबदेही संभाली। स्व. गोपाल नारायण सिंह के नेतृत्व में तत्कालीन कमेटी ने कई वर्षो तक दुर्गा पूजा का आयोजन किया था। मंदिर के वर्तमान अध्यक्ष शशिकुमार सिंह के नेतृत्व में कमेटी ने आमजन के सहयोग से श्री राम जानकी रमण मंदिर सहित पुराने दुर्गा मंडप का भव्य पुनर्निर्माण कराया है। उन्हीं की अगुवाई में इस वर्ष दुर्गा पूजा भी हो रही है। शशि कुमार सिंह ने बताया कि इस वर्ष कोविड-19 को देखते हुए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का सख्ती से पालन किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी