DRDO 2DG Anti Covid Drug: डीआरडीओ की 2डीजी दवा के लिए सरकार पर टिकी नजरें...

DRDO 2DG डीआरडीओ की एंटी कोविड दवा 2डीजी की खुराक को देशभर के साथ झारखंड में भी समानुपातिक रूप से उपलब्ध कराने की मांग की गई है। कांग्रेस ने कोरोना संक्रमण के बाद ब्लैक फंगस के फैलाव पर प्रभावी नियंत्रण के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाये जाने की मांग की।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:08 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 08:45 AM (IST)
DRDO 2DG Anti Covid Drug: डीआरडीओ की 2डीजी दवा के लिए सरकार पर टिकी नजरें...
DRDO 2DG: डीआरडीओ की एंटी कोविड दवा 2डीजी झारखंड में भी उपलब्ध कराने की मांग की गई है।

रांची, राज्य ब्यूरो। DRDO 2DG झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने कोरोना संक्रमण के बाद ब्लैक फंगस संक्रमण के फैलाव पर प्रभावी नियंत्रण के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाये जाने की मांग की है। साथ ही डीआरडीओ की एंटी कोविड दवा 2डीजी की खुराक को देशभर के साथ झारखंड में भी समानुपातिक रूप से उपलब्ध कराने की मांग की है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि अभी झारखंड कोरोना संक्रमण के खतरे से पूरी तरह से उबर भी नहीं पाया है, इस बीच कोविड-19 संक्रमित मरीजों में ऑक्सीजन की कमी और अन्य कठिनाइयों से उत्पन्न होने वाले ब्लैक फंगस संक्रमण का खतरा भी सामने आ गया है। इसमें काफी खर्च हो रहा है। सरकार ऐसे मरीजों को सहायता पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाये और रिम्स समेत अन्य सरकारी अस्पतालों तथा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इस बीमारी की जांच की सुमचित व्यवस्था के साथ ही निःशुल्क दवाइयों का भी प्रबंध करे।

टीके का कमाल, पुलिस में तेजी से सुधर रहे हालात

झारखंड पुलिस में कोरोना का प्रकोप तेजी से कम होता जा रहा है। इसे टीके का ही कमाल मानेंगे, क्योंकि झारखंड पुलिस में टीकाकरण करीब 98 फीसद पूरा हो चुका है इनमें 93 फीसद ने तो टीके का दोनों डोज ले लिया है। पुलिस में तेजी से हालात सुधर रहे हैं और कोरोना संक्रमितों की संख्या भी लगातार घट रही है।

झारखंड पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक 7527 पुलिस पदाधिकारी व जवान कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जिनमें 6917 स्वस्थ भी हो चुके हैं। वर्तमान में संक्रमित पुलिस पदाधिकारियों-कर्मियों की कुल संख्या 577 है। इस एक साल के भीतर राज्य में 33 पुलिस पदाधिकारियों-कर्मियों की जान कोरोना वायरस से संक्रमित होने के चलते जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी