Dr. Rajendra Prasad Birth Anniversary : प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद को श्रद्धांजलि देते राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

Dr. Rajendra Prasad Birth Anniversary डॉ राजेन्द्र प्रसाद(Dr. Rajendra Prasad) का जन्म आज ही के दिन यानि 3 दिसम्बर 1884 को हुआ था। वे आगे चलकर भारत के प्रथम राष्ट्रपति(First President Of India) एवं महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी(Indian Freedom Fighter) बनें।

By Sanjay KumarEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 11:16 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 11:19 AM (IST)
Dr. Rajendra Prasad Birth Anniversary : प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद को श्रद्धांजलि देते राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
Dr. Rajendra Prasad Birth Anniversary: प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद को श्रद्धांजलि देते राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

रांची जासं। Dr. Rajendra Prasad Birth Anniversary : डॉ राजेन्द्र प्रसाद(Dr. Rajendra Prasad) का जन्म आज ही के दिन यानि 3 दिसम्बर 1884 को हुआ था। वे आगे चलकर भारत के प्रथम राष्ट्रपति(First President Of India) एवं महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानी(Indian Freedom Fighter) बनें। राजेन्द्र बाबू का जन्म 3 दिसम्बर के दिन बिहार(Bihar) के तत्कालीन सारण(Saran) जिले (अब सीवान) के जीरादेई नामक गाँव में हुआ था। डा. प्रसाद के पूर्वज मूलरूप से कुआँगाँव, अमोढ़ा (उत्तर प्रदेश) के निवासी थे। उन्ही के याद में आज देशभर के कोने-कोने में उनका जयंती(Jayanti) मनाई जा रहीं है।

राज्यपाल रमेश बैस और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रथम राष्ट्रपति डा. राजेन्द्र प्रसाद को श्रद्धांजलि दिया।

chat bot
आपका साथी