डॉ. ज्‍योति रंजन निर्मल महतो मेडिकल काॅलेज व डाॅ. शैलेंद्र कुमार मेदिनीराय मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य बने

Doctors Transfer News Jharkhand News डॉक्‍टरों के स्‍थानांतरण की अधिसूचना जारी कर दी गई है। शहीद निर्मल महतो मेडिकल काॅलेज के शिशु रोग विभाग के सह प्राध्यापक डाॅ. कृष्ण कुमार चौधरी का स्थानांतरण एमजीएम मेडिकल काॅलेज जमशेदपुर कर दिया गया है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:08 PM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:50 PM (IST)
डॉ. ज्‍योति रंजन निर्मल महतो मेडिकल काॅलेज व डाॅ. शैलेंद्र कुमार मेदिनीराय मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य बने
Doctors Transfer News, Jharkhand News डॉक्‍टरों के स्‍थानांतरण की अधिसूचना जारी कर दी गई है।

रांची, राज्य ब्यूरो। झारखंड सरकार ने आज मंगलवार को तीन चिकित्‍सकों का स्‍थानांतरण किया है। इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल काॅलेज के प्राध्यापक सह प्राचार्य डाॅ. शैलेंद्र कुमार को स्थानांतरित करते हुए मेदिनीराय मेडिकल काॅलेज में प्राचार्य के पद पर पदस्थापित किया है। पलामू स्थित मेदिनीराय मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. ज्योति रंजन प्रसाद को स्थानांतरित करते हुए धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल काॅलेज का प्राचार्य बनाया गया है।

इसी तरह, शहीद निर्मल महतो मेडिकल काॅलेज के शिशु रोग विभाग के सह प्राध्यापक डाॅ. कृष्ण कुमार चौधरी का स्थानांतरण एमजीएम मेडिकल काॅलेज, जमशेदपुर कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने 31 जुलाई की तिथि से चिकित्सा शिक्षा संवर्ग के इन तीनों चिकित्सकों के स्थानांतरण की अधिसूचना जारी की है।

राजभवन के चिकित्सक समेत चार चिकित्सकों का तबादला स्थगित

राज्य सरकार ने 14 चिकित्सकों का तबादला किया है, जबकि दो चिकित्सकों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। साथ ही पिछले दिनों स्थानांतरित किए गए चिकित्सकों में चार चिकित्सकों का स्थानांतरण स्थगित कर दिया है। लंबे समय से राजभवन औषधालय में चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित डाॅ. रोहित कुमार शर्मा का भी स्थानांतरण स्थगित कर दिया गया है। इन्हें नगजुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, भंडरा-लोहरदगा स्थानांतरण किया गया था। वहीं, राजभवन औषधालय में पदस्थापित की गईं डाॅ. सुपर्णा बरूआ दत्ता का स्थानांतरण विधानसभा औषधालय में किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 31 जुलाई की तिथि से किए गए स्थानांतरण-पदस्थापन के तहत डाॅ. अनंत कुमार झा संताल परगना प्रमंडल के क्षेत्रीय उपनिदेशक के पद पर पदस्थापित किए गए हैं। पिछले दिनों हुए स्थानांतरण में गुमला के सिविल सर्जन के पद पर पदस्थापित किए गए डाॅ. नवल कुमार का पदस्थापन स्थगित करते हुए डाॅ. राजू कच्छप को वहां का सिविल सर्जन बनाया गया है। इसी तरह, स्वास्थ्य निदेशालय में उपनिदेशक के पद पर पदस्थापित डाॅ. विजय बिहारी को राज्य सर्विलांस पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। वहीं, उपनिदेशक डाॅ. रंजीत प्रसाद को राज्य यक्ष्मा पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

डाॅ. गीता सिन्हा मानकी को रामगढ़ तथा डाॅ. सिद्धार्थ सान्याल को गिरिडीह का अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया है। डाॅ. प्रभाकर कुमार भकत को रांची के इटकी आरोग्यशाला में उपाधीक्षक बनाया गया है। वहीं, एमजीएम-जमशेदपुर के उपाधीक्षक डाॅ. नकुल प्रसाद चौधरी का स्थानांतरण करते हुए सरायकेला खरसावां स्थित सदर अस्पताल का उपाधीक्षक बनाया है। विभाग ने श्रम विभाग से कुछ चिकित्सकों की सेवा वापस लेते हुए उन्हें स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में पदस्थापित किया है।

chat bot
आपका साथी