बरसात के चलते राजधानी में गिरे दर्जन भर पेड़, तार टूटने से गायब रही बिजली

एक तरफ बरसात में जहां जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा वहीं कई पेड़ भी धराशायी हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:02 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:02 AM (IST)
बरसात के चलते राजधानी में गिरे दर्जन भर पेड़, तार टूटने से गायब रही बिजली
बरसात के चलते राजधानी में गिरे दर्जन भर पेड़, तार टूटने से गायब रही बिजली

जागरण संवाददाता, रांची : एक तरफ बरसात में जहां जलभराव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। राजधानी के दर्जन भर से अधिक इलाकों में पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई। बरियातू, स्टेशन रोड, रातू रोड, अशोक नगर, हटिया आदि इलाके में पेड़ और पेड़ की डालियां गिरने से बिजली के तार टूट गए और घंटों बिजली आपूर्ति गुल रही। कुछ इलाके ऐसे रहे जहां बिजली का आना जाना लगा रहा। कोकर में शाम 6:00 बजे से बिजली गुल रही। बिजली की आवाजाही सुबह से ही शुरू हो गई थी। एचईसी के सेक्टर 3 में सुबह लाइट चली गई। लोगों ने इसकी जानकारी बिजली विभाग के अधिकारियों को दी। इसके बाद बिजली आपूर्ति चालू हो सकी। सुबह 9:00 बजे कडरू इलाके में बिजली चली गई। विभाग के अधिकारियों को पता चला तो पेट्रोलिग कराई गई। मालूम हुआ कि यहां फाल्ट हुआ है। यहां 11:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल की गई। इसके बाद 11:00 बजे फिर कडरू की बिजली गुल हो गई। कडरू के लोग काफी परेशान रहे। बाद में 12:30 बजे कडरू की बिजली ठीक की गई। शाम 5:00 बजे कोकर, बूटी मोड़, प्रेम नगर, रमजान कॉलोनी, कांटा टोली, पथलकुदवा, चर्च रोड, हरमू आदि इलाके की बिजली गुल हो गई। एचईसी के सेक्टर 28 में सुबह से ही बिजली गुल रही। इसी तरह, बुधिया बागान, माली टोला, हिदपीढ़ी आदि इलाके में सुबह से रात तक बिजली गुल रही। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भारी बरसात के चलते कई जगह पेड़ गिरे हैं। इससे तार टूट गए हैं। यही नहीं, इंसुलेटर पंक्चर हुए हैं। इस वजह से बिजली आपूर्ति बाधित है। बिजली विभाग के अधिकारी लगातार फील्ड में फाल्ट खोज खोज कर बना रहे हैं। कई इलाकों में फाल्ट बनाया जाता है, तो दूसरे इलाके में फिर फाल्ट हो जाता है। बिजली विभाग के अधिकारी शुक्रवार को सुबह से लेकर रात तक परेशान रहे।

------

बकाएदारों का कनेक्शन काटने का अभियान प्रभावित

बिजली विभाग इन दिनों बिजली के बिल के बकाएदारों का कनेक्शन काटने का अभियान चला रहा है। गुरुवार की रात से चल रही लगातार बारिश की वजह से शुक्रवार को ये अभियान प्रभावित हो गया। सुबह विभाग के कर्मी निकले थे। कुछ जगहों पर कनेक्शन काटे गए। मगर, फिर लगातार तेज बारिश के चलते इसे रोक दिया गया। अब बरसात खत्म होने के बाद ये अभियान तेज किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी