श्मशान और छठ घाट की जमीन कब्जा रहे दबंग, उपायुक्त से गुहार Hazaribagh News

Jharkhand Hindi News. सार्वजनिक उपयोग के लिए छोड़ी गई भूमि का फर्जी कागजात बनाकर जमीन पर कब्जे की कोशिश कर रहे हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 12:37 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 12:37 PM (IST)
श्मशान और छठ घाट की जमीन कब्जा रहे दबंग, उपायुक्त से गुहार Hazaribagh News
श्मशान और छठ घाट की जमीन कब्जा रहे दबंग, उपायुक्त से गुहार Hazaribagh News

हजारीबाग, जासं। हजारीबाग में भू माफियाओं की नजर अब श्मशान और छठ घाट की जमीनों पर भी है। ऐसा ही एक मामला कटकमदाग प्रखंड के खपरियावा गांव का आया है। छठ घाट और श्मशान की भूमि के कब्जे की शिकायत को लेकर लोग उपायुक्त भुवनेश प्रताप सिंह के पास पहुंचे हैं। ग्रामीणों ने अपने आवेदन में बताया है कि पूर्वजों के द्वारा सार्वजनिक उपयोग के लिए छोड़ी गई भूमि का फर्जी कागजात बनाकर जमीन पर कब्जे की कोशिश कर रहे हैं।

अजय कुमार राणा, राजेश कुमार गुप्ता आदि ग्रामीणों ने उपायुक्त से पूरे मामले की जांच की गुहार लगाई है। मालूम हो कि हजारीबाग में भू माफियाओं के द्वारा जमीन कब्जे की काफी शिकायतें आती हैं। अभी हाल ही में धोबिया तालाब पर कब्जे अतिक्रमण की शिकायत के बाद प्रशासन ने यहां जांच प्रारंभ की है। इस मामले में सदर अंचल के कर्मचारी अमित को भी निलंबित किया गया था।

यह भी पढ़ें: किशोरी बोली, मां का किसी और से है अवैध संबंध; नहीं रहना मुझे इसके पास Garhwa News

chat bot
आपका साथी