रांची के 18 प्रखंडों में विकास कार्य में आएगी तेजी, जिला परिषद को मिले 10 करोड़ रुपये Ranchi News

Ranchi Development News Jharkhand Hindi News कोरोना काल में सुस्त पड़ी विकास कार्यों में धीरे-धीरे तेजी आ रही है। रांची जिला परिषद को मार्च में ही उक्त राशि मिल चुकी है। डेढ़ माह से काम शुरू हुआ है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 09:09 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 09:13 PM (IST)
रांची के 18 प्रखंडों में विकास कार्य में आएगी तेजी, जिला परिषद को मिले 10 करोड़ रुपये Ranchi News
Ranchi Development News, Jharkhand Hindi News कोरोना काल में सुस्त पड़ी विकास कार्यों में धीरे-धीरे तेजी आ रही है।

रांची, जासं। कोरोना काल में रांची के 18 ब्लॉक में विकास कार्यों की गति सुस्त पड़ गई थी। कोरोना संक्रमण की गति धीमी पड़ने से विभागों में काम रफ्तार पकड़ चुका है। जिला परिषद में धीरे-धीरे योजनाओं पर अमल शुरू हो रहा है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक रांची जिला परिषद को केंद्र के 15वें वित्त आयोग के तहत वित्त वर्ष 2020-21 के तहत 18 प्रखंडों के अलग-अलग क्षेत्र में विकास कार्य करने के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये की राशि निर्गत हुई है।

सूत्रों के मुताबिक परिषद को उक्त राशि मार्च में ही मिल चुकी है। लेकिन काम विगत डेढ़ माह से शुरू हुआ है। उक्त राशि का उपयोग सभी प्रखंडों में जलमीनारों के निर्माण एवं पीसीसी, सामुदायिक परिसंपत्ति, पथ, शिक्षा एवं स्वच्छता योजनाओं पर कार्य के लिए किया जाएगा। इधर, इस संबंध में कई प्रयासों के बावजूद जिला परिषद अध्यक्ष सुकरु सिंह मुंडा एवं जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र कुमार चौबे से संपर्क नहीं हो पाया।

18 प्रखंडों में होगा 36 जलमीनारों का निर्माण

विभागीय सूत्रों के मुताबिक उक्त राशि से रांची जिला अंतर्गत 18 प्रखंडों में 36 जलमीनारों का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं, स्वच्छता कार्य से जुड़े 16 एवं पीसीसी व फुटपाथ निर्माण को लेकर 51 योजनाओं को अमलीजामा पहनाने का काम शुरू कर दिया गया है। बेड़ो और सोनाहातु में श्मशान एवं कब्रि‍स्तान अनुरक्षण पर कार्य चल रहा है। बताया जा रहा है कि सभी योजनाओं को लेकर टेंडर जुलाई में ही हो गया था। जिला परिषद का लक्ष्य अक्टूबर तक सभी योजनाओं को पूरा कर लेने का है।

18 प्रखंडों में शमिल हैं 305 पंचायतें

रांची जिला अंतर्गत रांची और बुंडू दो अनुमंडल हैं। रांची अनुमंडल में 14 ब्लॉक, जबकि बुंडू अनुमंडल में 4 प्रखंड शामिल हैं। कुल 18 प्रखंड में 305 पंचायत हैं।

chat bot
आपका साथी