विकास कार्य रुके नहीं, पर महामारी के संक्रमण से बचना जरूरी

क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य बाधित नहीं हो पर कोरोना संक्रमण से बचना और समुद

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 06:00 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 06:00 AM (IST)
विकास कार्य रुके नहीं, पर महामारी के संक्रमण से बचना जरूरी
विकास कार्य रुके नहीं, पर महामारी के संक्रमण से बचना जरूरी

संसू, बुंडू : क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य बाधित नहीं हो, पर कोरोना संक्रमण से बचना और समुदाय को बचना जरूरत है। उक्त बातें स्थानीय सासद एवं केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बुंडू नगर पंचायत क्षेत्र में नगर तोरणद्वार सहित 14वें वित्त आयोग अनुदान की विभिन्न विकास योजनाओं का आधारशिला रखने के बाद कही। इन योजनाओं को पूरा करने में लगभग पांच करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। मौके पर स्थानीय विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा कि लोग कोविड गाइडलाइन का पालन हरहाल में करें। कोविड संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन भी जरूरी है। सभी सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता अंधविश्वास में पड़े लोगों को जागरूक करें। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने बुंडू धुर्वा मोड़ स्थित राजेंद्र आश्रम कन्या मध्य विद्यालय वैक्सीनेशन केंद्र का जायजा भी लिया और लोगों से बातें की।

----

इन योजनाओं का किया शिलान्यास

इस अवसर पर बुंडू ब्लाक चौक पर नगर तोरणद्वार सहित धुर्वा मोड़ भगवान बिरसा मूर्ति चौराहा से सुभाष चौक तक पथ का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य, नगर पंचायत बुंडू गोपाल साहू के घर से कानू होटल तक पीसीसी पथ, नाली मरम्मत एवं स्लैब निर्माण कार्य, कुम्हार टोली काली मंदिर से नवाडीह टोली मुंडा मोहल्ला तक पीसीसी पथ एवं स्लैब सहित नाली निर्माण कार्य, पुराना बाजार टोली में बड़ा तालाब होते हुए रकनी देवी मंदिर महापात्र डेरा तक पथ एवं गार्डवाल निर्माण कार्य, सेठ मास्टर के घर से बजरंग बली मंदिर तक पीसीसी पथ एवं स्लैब सहित नाली निर्माण, बुंडू क्षेत्र में वार्ड आठ में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य, वार्ड दो में सामुदायिक शौचालय का निर्माण, कोका दास के घर से एनएच-33 तक पीसीसी पथ एवं स्लब सहित नाली निर्माण, नगर पंचायत बुंडू क्षेत्र में विभिन्न वार्डों के चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण कार्य की आधारशिला शामिल है। मौके पर बुंडू अनुमंडलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार नरेंद्र नारायण, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश उराव, उपाध्यक्ष सुनील जायसवाल, श्याम सुंदर ठाकुर, राहुल लहरी, इंस्पेक्टर रमेश कुमार के अलावा नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो के पार्षद उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी