जेएसएससी से अंतिम मेधा सूची का जल्द प्रकाशन करने की मांग

पंचायत सचिव व निम्नवर्गीय लिपिक के गैर अनुसूचित जिले तथा राज्य स्तरीय पदों पर नियुक्ति की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:34 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:34 AM (IST)
जेएसएससी से अंतिम मेधा सूची का जल्द प्रकाशन करने की मांग
जेएसएससी से अंतिम मेधा सूची का जल्द प्रकाशन करने की मांग

जागरण संवाददाता, रांची : पंचायत सचिव व निम्नवर्गीय लिपिक के गैर अनुसूचित जिले तथा राज्य स्तरीय पदों पर जल्द बहाली की मांग की गई है। जेएसएससी को भेजे गए मांग पत्र में झारखंड हाईकोर्ट के दो बार दिए गए आदेश का हवाला दिया है। कहा गया है कि इसके बावजूद यह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है। इससे उम्मीदवारों में भारी निराशा है। अभ्यर्थी लगभग डेढ़ वर्ष से मेधा सूची प्रकाशित करने के लिए गुहार लगा रहे हैं। मांग करने वालों में विकाश सिंह, हिमांशु शेखर तिवारी, विकाश चौबे, सुरेंद्र प्रजापति, आलोक रंजन चौबे, अमल कुमार सिंह, रघुबंश मणि चौबे, अक्षय उपध्या, प्रशांत तर्वे, चंदन सिंह, कमलेश कुमार रवाणी, राजेन्द्र श्रीवास्तव, महेंद्र कुमार, धरणीधर सिंह, ओम कपूर, अनुज कुशवाहा, रमेश लाल, गुलाम हुसैन व अन्य पंचायत सचिव व लिपिक अभ्यर्थीगण शामिल हैं।

रात्रि पाठशाला का रिजल्ट प्रकाशित, बेहतर प्रदर्शन करने वालों को किया पुरस्कृत

अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद द्वारा संचालित बाबा कार्तिक उरांव रात्रि पाठशाला, दक्षिणी छोटा नागपुर प्रमंडल समूह द्वारा वार्षिक परीक्षा 2021 पिछले सप्ताह हर केंद्र में ली जा चुकी है। गुरुवार 17 जून को केंद्र- उचरी (मांडर) का रिजल्ट वितरित किया गया। वर्ग 1-10वीं तक के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले मेधावी विद्यार्थियों को रिपोर्ट कार्ड के साथ एक टी-शर्ट, राशन और परीक्षा में शामिल अन्य विद्यार्थियों को राशन देकर पंचायत की मुखिया सुजाता टोप्पो ने उन्हें बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी। विद्यार्थियों ने अपनी कला, भाषण और सांस्कृतिक कार्यक्रम से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। मौके पर अतिथि के रूप में परिषद के जिला और महानगर के पदाधिकारी पवन तिर्की, दुर्गा कच्छप, बासुदेव भगत, दीपु टोप्पो, कार्तिक लोहरा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी