दीपोत्सव आज, दिख रहा उल्लास

दीपावली आज मनाई जाएगी। बुधवार की शाम को बाजार में यही नजारा छोटी दीपावली के दिन देखने को मिला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Nov 2021 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 04 Nov 2021 07:00 AM (IST)
दीपोत्सव आज, दिख रहा उल्लास
दीपोत्सव आज, दिख रहा उल्लास

जागरण संवाददाता, रांची : दीपावली आज मनाई जाएगी। बुधवार की शाम को बाजार में यही नजारा छोटी दीपावली पर भी देखने का मिला। शाम होते ही पूरा शहर सजावटी लाइट से जगमगा उठा था। वहीं, लोगों ने अपने-अपने घरों में दीये भी जलाए। अधिकतर घर, भवन, अपार्टमेंट से लेकर व्यवसायिक भवन एवं मॉल रोशनी से जगमगा उठे। वहीं, पूजन एवं प्रसाद सामग्री के अलावा मिट्टी के दीये, खोई, मिठाई, सजावटी उत्पादों आदि की दुकानें सुबह ही सज गई थीं। हालांकि सुबह बाजारों में ज्यादा भीड़ नहीं थी। लेकिन दोपहर तीन बजे के बाद बाद बाजार में लोग खरीदारी के लिए उमड़ पड़े। लोगों ने देर रात तक खरीदारी, जिससे विक्रेताओं के चेहरे भी खिल उठे। शहर के प्रमुख मार्केट अपर बाजार के अलावा कोकर बाजार, लालपुर चौक, कोर्ट रोड, मेन रोड, डोरंडा बाजार, हिनू चौक, हरमू, कांके रोड, मोरहाबादी सहित अन्य बाजारों में शाम होते ही रौनक छा गई। विक्रेताओं ने कहा कि आज दोपहर तक बाजार में खरीदारी होती रहेगी। स्वदेशी दीये व झालर-झूमर की रही मांग

: कोरोना संक्रमण के कारण बाद विगत दो वर्षों से रांची में भी स्वदेशी उत्पादों को लोग तरजीह दे रहे हैं। इस दीपावली में भी स्वदेशी दीये और झालर की खरीदारी को लोगों ने अधिक तरजीह दी। ग्राहकों के रुख को ध्यान में रखते हुए विक्रेताओं ने भी चाइनीज के स्थान पर ज्यादातर स्वदेशी उत्पादों का स्टॉक ही रखा। मिट्टी के डिजायनर हाथी दीया, मिट्टी की रंगोली के अलावा मेटल एवं कागज निर्मित शुभ-दीपावली, शुभ-लाभ, ओम, रिद्धि-सिद्धि आदि स्टिकर्स को भी लोगों ने खबू पसंद किया। डोर हैंगिग, राजस्थानी डोर हैंगिग, प्लेन झूमर, क्रिस्टल झूमर, झालर, बंदनवार, प्लेन कैंडल, सेंटेंड कैंडल, फ्लोटिग कैंडल, फैंसी डोर हैंगिग, आर्टिफिशियल रंगोली, रंगोली पाउडर, लड़ी, आर्टिफिशियल माला-गुलदस्ता आदि की लोगों ने जमकर खरीदारी की। मिट्टी के दीये : 100 से 110 रुपये प्रति सैकड़ा

स्वदेशी डिजायनर दीये : 10 से 120 रुपये प्रति पीस फैंसी एवं सजावटी लाइट की खरीदारी में भी स्वदेशी का बोलबाला

: फैंसी एवं सजावटी लाइट की खरीदारी में भी स्वदेशी का बोलबाला है। इस फेस्टिव सीजन में बैटरी ऑपरेटेड कॉर्क लाइट और स्टार लाइट की बड़ी मांग है। कॉर्क लाइट को बोतल में लगाया जाता है। जबकि स्टार लाइट को पर्दे में लटकाने पर रूम की खूबसूरती बढ़ जाती है। आरजीबी लाइट, वुडेन एवं प्लास्टिक के झूमर लाइट व लैंप की भी खूब खरीदारी रही।

कॉर्क लाइट : 40-45 रुपये प्रति पीस

स्टार लाइट : 480 से 550 रुपये

पाइप लाइट : 45 से 60 रुपये प्रति मीटर लकड़ी व थर्मोकोल निर्मित घरौंदे भी

: बाजार में लकड़ी एवं थर्मोकोल से बने घरौंदे भी बिक रहे थे। बाजार में छोटे से बड़े आकार के खूबसूरत लकड़ी और थर्मोकोल निर्मित स्वदेशी घरौंदे की भी मांग रही। छोटी दीपावाली की खरीदारी करते हुए लोगों ने 500 से 800 रुपये मूल्य के घरौंदे की खरीदारी में दिलचस्पी दिखाई। कोकर बाजार, कोर्ट रोड, मोरहाबादी आदि इलाके में घरौंदों की खूब बिक्री हुई। लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति व पूजन सामग्री की रही मांग

दीपावली के एक दिन पहले बाजार में लक्ष्मी-गणेश की मिट्टी की मूर्ति एवं पूजन सामग्री की खरीदारी भी जमकर हुई। बाजार में 50 से 1100 रुपये मूल्य की लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति उपलब्ध है। हालांकि लोगों ने 50 से 600 रुपये मूल्य की मूर्तियों की ज्यादा खरीदारी की। वहीं, 20 से 50 रुपये मूल्य की लक्ष्मी-गणेश के वस्त्र, 10 से 50 रुपये मूल्य की पोटली, 10 से 200 रुपये मूल्य की माला, 100 रुपये मूल्य की लड़ी की ज्यादा मांग रही। दीया जलाने के लिए प्रयुक्त करंज तेल 180 रुपये लीटर की दर से बिका। छोटी दीपावली के दिन पूजन एवं प्रसाद सामग्रियों की अच्छी बिक्री हुई है। बाजार में लोगों की भीड़ भी उमड़ रही है। जिससे पिछले साल की तुलना में अधिक रौनक है।

- शुभम कुमार, विक्रेता, पूजन सामग्री। लोग हाथी दीया और मिट्टी की रंगोली अधिक पसंद कर रहे हैं। उम्मीद है पिछले साल की तुलना में इस दीपावली में उम्मीद के मुताबिक कारोबार होगा। आज दोपहर तक लोग खरीदारी करेंगे।

- विनोद राम, विक्रेता, दीया एवं सजावटी उत्पाद, कोर्ट रोड।

chat bot
आपका साथी