नवंबर तक शहरी जलापूर्ति योजना को करें पूरा

उपायुक्त शशि रंजन ने फिल्टर प्लांट में जर्जर भवन की मरम्मत मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के श्रमिकों व रानी मिस्त्री के सहयोग से जल्द पूर्ण कराने और दो-दो घंटे पर क्लारीफ्लोकुलेटर में चूना एलम इत्यादि का मिश्रण डालकर शहर वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के साथ तजना फिल्टर प्लांट एवं तजना बराज का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 08:48 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 08:56 PM (IST)
नवंबर तक शहरी जलापूर्ति योजना को करें पूरा
नवंबर तक शहरी जलापूर्ति योजना को करें पूरा

खूंटी : उपायुक्त शशि रंजन ने फिल्टर प्लांट में जर्जर भवन की मरम्मत मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के श्रमिकों व रानी मिस्त्री के सहयोग से जल्द पूर्ण कराने और दो-दो घंटे पर क्लारीफ्लोकुलेटर में चूना, एलम इत्यादि का मिश्रण डालकर शहर वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के साथ तजना फिल्टर प्लांट एवं तजना बराज का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तजना फिल्टर प्लांट में 15 से 20 वर्षों से जमी गाद को हटाने एवं वल्व को सुचारू रूप से मरम्मत करने के लिए नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार, वार्ड पार्षद सोनू कुमार व अनूप कुमार साहू समेत नगर पंचायत की पूरी टीम की सराहना की।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने नई शहरी जलापूर्ति योजना नवंबर तक पूरा करने का निर्देश दिया। इसके बाद उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रुप से तजना बराज व इंटेकवेल का निरीक्षण किया। मिट्टी हटाने के कार्य पर संतोष जताते हुए कार्य में और तेजी लाकर शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुरानी बराज से लगभग 350 मीटर दूर निर्माणाधीन बराज का निरीक्षण किया और संवेदक को निर्देश दिया कि इस तरह से निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाय कि दोनों बराजों के बीच में नदी की गाद व कीचड़ बहकर आने ना पाए और इन क्षेत्रों में पानी रहे और इंटेकवेल से अपेक्षाकृत शुद्ध जल फिल्टर प्लांट के माध्यम से शहर वासियों को मिल सके। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि टोवाल एवं स्टोन पीचिग का कार्य भी सुचारू रूप से कराया जाए। साथ ही मत्स्यपालन व नौकायन कार्य को भी सम्मिलित करने के लिए उचित कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए।

ज्ञात हो कि इंटेकवेल के आसपास कीचड़ भर गया था। फिल्टर प्लांट में भी कीचड़ के भर जाने से शहर में पेयजल आपूर्ति बाधित थी। जल संचयन के मद्देनजर शहर वासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन का यह बड़ा कदम है। नदी सूखने के कारण बाधित जलापूर्ति अब शीघ्र प्रारंभ होने की उम्मीद है। इसके पूर्व तजना बीयर में चल रहे सफाई कार्य का जायजा लेने विधायक प्रतिनिधि सह भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष काशीनाथ महतो, कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार व वार्ड परिषद अनूप साहू के साथ पहुंचे। इस संबंध में काशीनाथ महतो ने बताया कि तजना बीयर की सफाई कार्य 95 प्रतिशत पूरा हो चुका है। शहरवासिशें को शनिवार से पेयजल का आपूर्ति किए जाने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी