डीएवी खलारी की विज्ञान में साक्षी व वाणिज्य में टॉपर रही स्नेहा

सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में डीएवी खलारी की साक्षी झा विज्ञान टॉपर रही।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 07:30 AM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 07:30 AM (IST)
डीएवी खलारी की विज्ञान में साक्षी व वाणिज्य में टॉपर रही स्नेहा
डीएवी खलारी की विज्ञान में साक्षी व वाणिज्य में टॉपर रही स्नेहा

संसू, खलारी : सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में डीएवी खलारी की साक्षी झा विज्ञान टॉपर रही। वहीं, स्नेहा प्रिया वाणिज्य टॉपर रही। विद्यालय का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा। विज्ञान संकाय में साक्षी झा 94.6 प्रतिशत अंक अर्जित की। वहीं, प्रीति सिंह ने 93.6 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे व कृष्णा कुमार सिंह 90.6 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रहे। विज्ञान परीक्षा में शामिल सभी 39 बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। चार बच्चे 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक अर्जित किए। वाणिज्य संकाय में स्नेहा प्रिया 91.20 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय टॉपर बनी। वहीं, वाणिज्य की चादनी कुमारी 87.80 प्रतिशत अंक लाकर दूसरे व आस्था कुमारी ने 84.20 प्रतिशत अंक लाकर तीसरे स्थान पर रही। 60 बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए। इसमें 55 बच्चे प्रथम श्रेणी में बच्चे उत्तीर्ण हुए। प्राचार्य बीपी राय ने सफल विद्यार्थियों सहित उनके अभिभावक व सभी शिक्षकों को बधाई दी है।

---

शत प्रतिशत रहा एसीसी स्कूल के जैक दसवीं का रिजल्ट

खलारी : जैक की दसवीं परीक्षा में एसीसी उच्च विद्यालय खलारी का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा। छात्रा प्रिया कुमारी सिंह 86.2 प्रतिशत लाकर विद्यालय की टॉपर बनी। वहीं, 83.2 प्रतिशत अंक के साथ छोटी कुमारी द्वितीय स्थान पर तथा 77.4 प्रतिशत अंक के साथ असफिया उरूप तृतीय स्थान पर रही। इसके अलावा मनेश ठाकुर 77 प्रतिशत, रिद्धि कुमारी 76.4, जुगेंदर कुमार 76.4, अमित कुमार तुरी 76.2, प्रिया कुमारी 76, सोहेल अंसारी 75.2 तथा अनुराग लकड़ा 74.2 प्रतिशत अंक लाकर टॉप टेन में जगह बनाए। विद्यालय के कार्यवाहक निदेशक यूके परासर व प्रधानाध्यापक एसएन तिवारी ने सफल विद्यार्थियों, अभिभावकों सहित सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं को बधाई दी है।

----

सविमं करकट्टा की टॉपर बनी सीमा कुमारी

खलारी : सरस्वती विद्या मंदिर करकट्टा के सीबीएसई 12वीं कला संकाय का रिजल्ट 76 प्रतिशत रहा। विद्यालय की छात्रा सीमा कुमारी 76 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टॉपर बनी। वही सोनी कुमारी 65 प्रतिशत, अंशु कुमारी 59 प्रतिशत और अभिजीत राजकुमार ने 54 प्रतिशत अंक अर्जित किए। विद्यालय के सचिव दीपक कुमार सोनवानी, कोषाध्यक्ष शिवनंदन प्रसाद, प्रधानाचार्य शालिग्राम सिंह व आचायरें ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी