मैट्रिक की परीक्षा में बेटियों ने लहराया परचम

जैक द्वारा घोषित मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में गाव की बेटियों ने परचम लहराया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 08:40 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 08:40 PM (IST)
मैट्रिक की परीक्षा में बेटियों ने लहराया परचम
मैट्रिक की परीक्षा में बेटियों ने लहराया परचम

संसू, बेड़ो : जैक द्वारा घोषित मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में गाव की बेटियों ने परचम लहराया। बेड़ो प्रखंड के पुरियो गाव निवासी सैलून संचालक अशोक ठाकुर की दोनों बेटियों मोनी कुमारी, 88 प्रतिशत व सोनी कुमारी 88 प्रतिशत दोनों बहनों ने और प्रियंका कुमारी 83, सलोनी कुमारी 82 ने प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय और मॉडल स्कूल की दिव्य कृति 88, तन्नु कुमारी 86, स्मृति भगत 86, सुशीला भगत 86, रचना उराव 86, रिया कुमारी 86 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रखंड का मान बढ़ाया हैं। मोनी व सोनी गाव में ही रह कर पढ़ाई की है। दोनों बहनें रोजाना चार किमी साइकिल से चलकर बेड़ो पढ़ने आती थीं। पिता अशोक ठाकुर बेड़ो में सैलून संचालक हैं। वहीं, मा वीणा देवी गृहणी हैं। मोनी कुमारी ने सफलता का श्रेय माता-पिता व अपने शिक्षकों को दी है। वहीं, दोनों बहनों का रिजल्ट सुनने के बाद स्वजनों और शिक्षकों में उत्साह है। मोनी व सोनी ने बताया आगे की कला संकाय से पढ़ाई कर आइपीएस की तैयारी करना चाहती हूं । विद्यालय और कोंचिग से आने के बाद च्यादा से च्यादा पढ़ाई करती थी। यह उसी मेहनत और लगन का परिणाम है। वहीं, प्रखंड में लड़कियों के अव्वल आने के बाद भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष सह माडर की पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा कि इस वर्ष बेटियों ने जो सफलता पाई है वह खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि इस बार फिर बेटियों ने साबित कर दिया है कि उन्हें माहौल और मौका मिले तो वो किसी से कम नहीं हैं। मध्यमवर्गीय परिवार की बच्चियों ने यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा कभी पैसे की मोहताज नहीं होती है। अगर लगन से किसी भी क्षेत्र में प्रयास किया जाए, तो सफलता उसके कदम चूमती है। उन्होंने प्रदेश के छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

chat bot
आपका साथी