चैनुपर से 2 चोर गिरफ्तार, कारतूस सहित कई सामान बरामद

संवाद सहयोगी मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के चैनुपर में लगातार हो रही चोरी की घटना का ख

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:38 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:38 PM (IST)
चैनुपर से 2 चोर गिरफ्तार, कारतूस सहित कई सामान बरामद
चैनुपर से 2 चोर गिरफ्तार, कारतूस सहित कई सामान बरामद

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर: नगर निगम क्षेत्र के चैनुपर में लगातार हो रही चोरी की घटना का खुलासा कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से एके-47 का एक जिदा कारतूस, 765 बोर के दो कारतूस, 315 बोर का खोखा सहित भारी संख्या में चोरी के सामान बरामद किए गए। यह जानकारी सदर एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बुधवार को दी है। बताया कि 30 व 31 जुलाई की रात चैनपुर थाना क्षेत्र में कृष्णा प्रसाद व उपेंद्र नाथ के घर में चोरी की घटना हुई थी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले का खुलासा के लिए एक टीम गठित की गई थी। शुरुआती जांच में पुलिस ने

थाना क्षेत्र के बंदुआ गांव सहज्जाद मियां को गिरफ्तार कर लिया। बाद में इसके बयान के आधार पर बिचला मुहल्ला निवासी देवचंद प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित सहज्जाद मियां ने बताया कि वह पूर्व में चैनपुर के देवचंद प्रसाद की अलमीरा दुकान में काम करता था। काफी कर्ज में होने के कारण दुकान बंद कर दिया था। बाद में देवचंद रेकी का काम कर घर के खाली होने की जानकारी देता था। इसी आधार पर चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था। बाद में पुलिस ने देवचंद को भी गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से चोरी के कई समान बरामद किए गए हैं। टीम में पुलिस निरीक्षक सदर राजीव रंजन शाही, चैनपुर थाना प्रभारी सुनीत कुमार, प्रशिक्षु पुअनि शशि रंजन, बिटू कुमार, अलखनाथ चौबे, जितेंद्र कुमार सहित पुलिस जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी