जनमानस में दिखा उल्लास, राममय हुआ शहर-गांव

प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में बुधवार को आयोजित ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:24 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:24 PM (IST)

जनमानस में दिखा उल्लास, राममय हुआ शहर-गांव
जनमानस में दिखा उल्लास, राममय हुआ शहर-गांव

जागरण न्यूज नेटवर्क, मेदनीनगर, (पलामू) : प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या में बुधवार को आयोजित राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम को ले बुधवार को पूरा पलामू जिला राममय हो उठा। शहरी -कस्बाई क्षेत्रों से ले सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों तक चारों ओर उल्लास का माहौल दिखा। सभी जगह राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम को ले लोगों में हर्ष व्याप्त था। भूमि पूजन कार्यक्रम का लाइव देखने के लिए हर आयु वर्ग के लोग टीवी से चिपके रहे। कार्यक्रम के दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया तो लोगों ने एक-दूसरे को बधाई देनी शुरू कर दी। पटाखे फूटने लगे। जगह-जगह पर लड्डू बांटे गए। चारों ओर उत्साह का माहौल दिखा। इस अवसर पर मंदिरों में स्थापित भगवान के विग्रह को आकर्षक ढंग से सजाया गया था । साथ ही विशेष पूजा अर्चना की गई। संध्या बेला में घर-घर दीपक जलाए गए। लोगों ने अपने घरों , दुकानों, प्रतिष्ठानों आदि में दीए जलाकर दीपावली मनाई। मंदिरों में विशेष श्रृंगार किया गया। साथ ही विद्युत सज्जा की गई। इस अवसर पर शहर के मेदिनीनगर स्थित गीता भवन के सामने आतिशबाजी की गई । मनीष वर्णवाल, अमिताभ मिश्र समेत स्थानीय व्यवसायियों ने एक दूसरे को लड्डू बांटकर बधाइयां दी। इधर ग्रामीण क्षेत्रों में भी उत्साह का माहौल चरम पर था। घर-घर लोगों ने दीप जलाकर प्रभु श्रीराम की पूजा अर्चना की। जिले के मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र में विशेष उल्लास दिखा। इसके अलावा हुसैनाबाद, चैनपुर, पांकी ,छतरपुर, हरिहरगंज,पाटन,हैदरनगर, मोहम्मदगंज, लेस्लीगंज, रामगढ़,सतबरवा,नौडीहा बाजार,मनातू, तरहसी,पीपरा,विश्रामपुर,नावाबाजार, पांडू,उंटारी रोड समेत सभी प्रखंडों में श्रीराम मंदिर शिलान्यास के अवसर पर लोगों ने दीपावली मनाई।

chat bot
आपका साथी