तेली समाज के अध्‍यक्ष के खाते से 1.5 लाख उड़ाए, केवाईसी के नाम पर साइबर अपराधियों ने लगाया चूना Gumla News

Jharkhand अपराह्न 2.55 बजे मोबाइल संख्या 8167520849 से उनके मोबाइल संख्या 9431116434 पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना परिचय बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारी के रूप में दिया। इसके बाद केवाईसी के लिए ओटीपी मांगा।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:29 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:32 PM (IST)
तेली समाज के अध्‍यक्ष के खाते से 1.5 लाख उड़ाए, केवाईसी के नाम पर साइबर अपराधियों ने लगाया चूना Gumla News
पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गुमला, जासं। गुमला जिला छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज के जिला अध्यक्ष सह व्यवसायी राधामोहन साहु के खाते से साइबर अपराधियों ने 1.47 लाख रुपये उड़ा लिए। इस संबंध में गुमला थाना में अज्ञात साइबर अपराधियों के खिलाफ ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। राधामोन साहु ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उनका खाता बैंक ऑफ बड़ौदा का गुमला शाखा में है।

21 अक्टूबर को अपराह्न 2.55 बजे मोबाइल संख्या 8167520849 से उनके मोबाइल संख्या 9431116434 पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना परिचय बैंक ऑफ बड़ौदा के अधिकारी के रूप में दिया। कॉल करने वाले ने कहा कि आपके खाते का केवाईसी करने के लिए ओटीपी नंबर दें। ओटीपी नंबर देने के बाद उसके बैंक खाता से तीन बार 49000-49000 रुपये की निकासी कर ली। पुलिस से इस मामले की जांच कर साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है।

chat bot
आपका साथी