नामकुम बाजार में उमड़ी भीड़, उमड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां

रविवार को नामकुम साप्ताहिक बाजार में कोरोना नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 07:00 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 07:00 AM (IST)
नामकुम बाजार में उमड़ी भीड़, उमड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां
नामकुम बाजार में उमड़ी भीड़, उमड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां

नामकुम : रविवार को नामकुम साप्ताहिक बाजार में कोरोना नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई गई। बाजार करने पहुंचे अधिकाश लोग व सब्जी बिक्री करने वाले व्यवसायी भी बिना मास्क के ही दिखे। वहीं, बाजार में सभी लोगों ने शारीरिक दूरी का भी पालन नहीं किया। वहीं, सरकार की ओर से इन नियमों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है। पर, नामकुम साप्ताहिक बाजार में कोरोना नियमों को सरकारी निर्देशों का अनुपालन होता हुआ नहीं दिखा। बाजार में सुबह से आम दिनों की तरह ही लोग बाजार में खरीदारी करते हुए दिखे। इस दौरान बाजार में कोरोना नियमों का पालन कराने के लिए प्रशासन का कोई अधिकारी नहीं था। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस के साथ-साथ दंडधिकारी में अचंल कार्यालय के सीओ व बीडीओ भी कोरोना नियमों का पालन के साथ-साथ जागरूक करने की भी जिम्मेदारी होती है। पर, नामकुम में सरकार द्वारा चलाए जा रहें स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में किसी भी साप्ताहिक बाजार में प्रखंड कार्यालय से कोई भी पदाधिकारी नजर नहीं आया। मालूम हो कि पूर्व के लाकडाउन में प्रत्येक साप्ताहिक बाजार में बीडीओ व सीओ नामकुम पूरी तरह से उपस्थित रहते थे और लोगों को जागरूक करने साथ-साथ कोरोना नियमों को सख्ती के साथ पालन कराया जाता था।

-------

दोपहर के चौक-चौराहों पर पुलिस की दिखी सख्ती

नामकुम के सभी चौक-चौराहों पर रविवार को दोपहर करीब तीन बजे तक धीरे-धीरे सभी दुकानें बंद हो गईं और सड़कों पर गाड़ियों का आवगमन बिल्कुल ही बंद हो गया। सदाबहार चौक के पास करीब दो बजे पुलिस की तैनाती देखी गई। इस दौरान जो भी लोग चौक से गुजरते हुए दिखे पुलिस उससे ई-पास और घर से निकलने का कारण पूछ रही थी।

chat bot
आपका साथी