अपराधियों ने आम्रपाली कोल परियोजना में फिर बोला हमला, दो ट्रांसपोर्टकर्मी घायल Chatra News

Amrapali Coal Mines Jharkhand Chatra News तीन मोटरसाइकिल पर छह लोग सवार होकर ट्रांसपोर्ट कंपनी कर्मियों का पीछा कर रहे थे। वाहन रुकते ही अपराधी ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 04:32 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:16 PM (IST)
अपराधियों ने आम्रपाली कोल परियोजना में फिर बोला हमला, दो ट्रांसपोर्टकर्मी घायल Chatra News
Amrapali Coal Mines, Jharkhand Chatra News सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।

टंडवा (चतरा), जासं। अज्ञात अपराधियों ने सोमवार को एक बार फिर सीसीएल यानि सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड की आम्रपाली कोल परियोजना में गोलीबारी कर दो लोगों को जख्मी कर दिया है। दोनों आरकेटीसी ट्रांसपोर्ट कंपनी के वर्कर बताए जा रहे हैं। उनकी स्थिति गंभीर है। चतरा जिले के टंडवा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उनका प्राथमिक उपचार किया गया। स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सकों ने उन्‍हें रिम्स रेफर कर दिया। घटना टंडवा थाना क्षेत्र के बसरिया मोड़ के समीप हुई है।

जानकारी के अनुसार आरकेटीसी ट्रांसपोर्ट कंपनी के साइट इंचार्ज सतीश कुमार व जशवंत पांडेय अपनी गाड़ी से फुलवासिया रेलवे साइडिंग की ओर से टंडवा आ रहे थे। इसी दौरान बसरिया मोड़ स्थित एक ब्रेक डाउन हुए हाइवा चालक से पूछताछ करने को रुके थे। इसी क्रम में पहले से घात लगाए अपराधियों ने उनकी गाड़ी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए। सूत्रों के अनुसार तीन मोटरसाइकिल पर छह लोग सवार होकर ट्रांसपोर्ट कंपनी कर्मियों का पीछा कर रहा थे। वाहन रुकते ही अपराधी ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे।

इधर घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विकास पांडेय, पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और छानबीन की। पुलिस ने हाइवा चालकों एवं स्थानीय ग्रामीणों से अपराधियों से संबंधित पूछताछ की है। अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी चला रही है। बताते चलें कि दाे महीना पहले इसी स्थान पर अपराधियों ने कोयला लदा दो हाइवा को जला दिया था। उससे पूर्व कोयला व्यवसायी प्रहलाद सिंह और ट्रक-हाइवा एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश यादव पर अपराधियों ने हमला बाेला था।

अपराधी पुलिस को लगातार दे रहे चुनौती

कोयलांचल में अपराधी बेलगाम हैं। लगातार घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। इससे पुलिस की मुश्किलें बढ़ गई है। वहीं सीसीएलकर्मी, ट्रांसपोर्टर, डिओ होल्डर एवं वाहन चालकों में दहशत का माहौल है। बताया गया है कि अपराधी व नक्सली लेवी वसूलने व वर्चस्व कायम करने को लेकर घटना को अंजाम दे रहे हैं। एक फरवरी को जिला ट्रक ऑनर एसोसिएशन अध्यक्ष प्रहलाद सिंह व पांच मार्च को विस्थापित-प्रभावित ट्रक ऑनर एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश यादव पर जानलेवा हमला किया गया था। गोलीकांड के दो माह बाद उसी स्थान पर दो हाइवा को जला दिया था। कुछ दिन बाद जय मां अम्बे ट्रांसपोर्ट कंपनी के पांच हाइवा को आग के हवाले कर दिया गया था। हालांकि पुलिस कुछ अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है। फिर भी घटना थमने का नाम नहीं ले रही है।

chat bot
आपका साथी