भीड़ को उकसा कर डीएसपी पर हमला करवाने में शामिल अपराधी गिरफ्तार Ranchi News

Jharkhand News Update हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार के अनुसार रांची के हिंदपीढ़ी सील रहने और सीआरपीएफ की तैनाती के दौरान हिंदपीढ़ी में भीड़ बेकाबू हो गई थी। भीड़ ने सीआरपीएफ जवानों पर हमला कर दिया था।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 04:27 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 04:29 PM (IST)
भीड़ को उकसा कर डीएसपी पर हमला करवाने में शामिल अपराधी गिरफ्तार Ranchi News
पुलिस उसे कोरोना जांच करवाने के बाद जेल भेजेगी।

रांची, जासं। रांची के हिंदपीढ़ी में कोरोना संक्रमण की वजह से इलाका के सील होने के दौरान भीड़ को उकसा कर कोतवाली डीएसपी पर हमला करने में शामिल आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार इसरार अंसारी उर्फ कोल्हू है। वह हिंदपीढ़ी नदी ग्राउंड का रहने वाला है। हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार के अनुसार हिंदपीढ़ी सील रहने और सीआरपीएफ की तैनाती के दौरान हिंदपीढ़ी में भीड़ बेकाबू हो गई थी। भीड़ ने सीआरपीएफ जवानों पर हमला कर दिया था।

इस दौरान वहां पहुंचे कोतवाली के तत्कालीन डीएसपी अजीत कुमार विमल पर हमला किया गया था। इसमें डीएसपी अजीत कुमार विमल जख्मी हो गए थे। इसके बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसके बाद से ही आरोपित की तलाश चल रही थी। इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपित इसरार उर्फ कोल्हू को दबोच लिया है। पुलिस उसे कोरोना जांच करवाने के बाद जेल भेजेगी।

chat bot
आपका साथी