COVID Vaccination Centers: गढ़वा, पलामू, लोहरदगा में आज इन केंद्रों पर लगाया जा रहा वैक्‍सीन, जानें

COVID Vaccination Centers Jharkhand News Corona Vaccine कोरोना का टीका देने की सुविधा जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई गई है। इसमें 45 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग के लोग अपना पंजीकरण कराकर टीका ले सकेंगे।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 08:50 AM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 08:58 AM (IST)
COVID Vaccination Centers: गढ़वा, पलामू, लोहरदगा में आज इन केंद्रों पर लगाया जा रहा वैक्‍सीन, जानें
COVID Vaccination Centers, Jharkhand News, Corona Vaccine कोरोना का टीका देने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

रांची, जेएनएन। झारखंड में कोरोना वायरस की वैक्‍सीन लगाने के लिए विभिन्‍न जिलों में केंद्र बनाए गए हैं। गढ़वा जिले में आज भी 87 केंद्रों पर कोरोना से बचाव के लिए कोरोना का टीका देने की सुविधा जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराई गई है। इसमें 45 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग के लोग अपना पंजीकरण कराकर टीका ले सकेंगे। इसके लिए आधार कार्ड साथ में ले जाना जरूरी है। सदर अस्पताल समेत जिले के 8 सीएचीसी में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन लगेगा।

गढ़वा में इन केंद्रों पर टीकाकरण

1. स्वास्थ्य उपकेंद्र, बड़गड़

2. स्वास्थ्य उपकेंद्र, चपिया मदगड़ी

3. स्वास्थ्य उपकेंद्र, कंजिया

4. स्वास्थ्य उपकेंद्र, सरईडीह

5. स्वास्थ्य उपकेंद्र, रोदो

6. स्वास्थ्य उपकेंद्र, परो

7. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरिया

8. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर

9. स्वास्थ्य उपकेंद्र रोहिनिया

10. स्वास्थ्य उपकेंद्र कोण मंडरा

11. स्वास्थ्य उपकेंद्र कैलान

12. स्वास्थ्य उपकेंद्र हरिहरपुर

13. स्वास्थ्य उपकेंद्र परती

14. स्वास्थ्य उपकेंद्र बीजडीह

15. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केतार

16. स्वास्थ्य उप केंद्र मुकुंदपुर

17. स्वास्थ्य उपकेंद्र डुमरसोता

18. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरौंधी

19. स्वास्थ्य उपकेंद्र राजी

20. स्वास्थ्य उपकेंद्र बनखेता सिसरी

21. स्वास्थ्य उपकेंद्र अमरोरा

22. स्वास्थ्य उपकेंद्र अरंगी

23. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुरकी

24. स्वास्थ्य उप केंद्र अंबाखोरया

25. स्वास्थ्य उप केंद्र टाटीदीरी

26. स्वास्थ्य उप केंद्र खुटीया

27. स्वास्थ्य उप केंद्र सगमा

28. स्वास्थ्य उप केंद्र घघरी

29. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेंढ़ना

30. पंचायत भवन तिलदाग

31. पंचायत भवन चिरौंजिया

32. पंचायत भवन बीरबंधा

33. स्वास्थ्य उप केंद्र जाटा

34. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करूआ

35. पंचायत भवन अचला

36. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डंडा

37. समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझिआंव

38. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरबे

39. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करूई

40. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांडी

41. प्राथमिक स्वास्थ्य केेंद्र खरौंधा

42. स्वास्थ्य उप केंद्र घोड़दाग

43. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कुशहा

44. स्वास्थ्य उप केंद्र बरडीहा

45. स्वास्थ्य उप केंद्र खरडीहा

46. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ओबरा

47. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेराल

48. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हासनदाग

49. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चटनिया

50. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पेश्का

51. स्वास्थ्य उप केंद्र बंका

52. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर लातदाग

53. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य सेंटर डंडई

54. पंचायत भवन सोनेहारा

55. पंचायत भवन बालेखांड़

56. पंचायत भवन जरही

57. ट्रोमा सेंटर श्रीबंशीधर नगर

58. पंचायत भवन बिलासपुर

59. पंचायत भवन हलिवंता

60. पंचायत भवन चितविश्राम

61. पंचायत भवन नरही

62. पंचायत भवन भोजपुर

63. पंचायत भवन गरबांध

64. पंचाायत भवन हरादाग कला

65. पंचायत भवन टंडवा

66. पंचायत भवन रमना

67. पंचायत भवन मड़वनीयां

68. पंचायत भवन सिलीदाग

69. पंचायत भवन बहियार खुर्द

70. पंचायत भवन बिशुनपुरा

71. पंचायत भवन अमहर

72. पंचायत भवन पिपरी कला

73. पंचायत भवन पतिहारी

74. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका

75. स्वास्थ्य उप केंद्र विश्रामपुर

76. स्वास्थ्य उप केंद्र पुरेगाड़ा

77. स्वास्थ्य उप केंद्र बांदू

78. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रमकंडा

79. स्वास्थ्य उप केंद्र उदयपुर

80. स्वास्थ्य उप केंद्र गोबरदाहा

81. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिनियां

82. स्वास्थ्य उप केंद्र बेता

83. स्वास्थ्य उप केंद्र बरवाडीह

84. सदर अस्पताल गढ़वा

85. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टंडवा

86. अटल क्लिनिक साई मोहल्ला गढ़वा

87. अटल क्लिनिक बैल बाजार गढ़वा

लोहरदगा जिले में आज 19 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन

सदर प्रखंड

मेसो पुराना भवन

यूपीएचसी हटिया गार्डेन

कुडू प्रखंड

सीचसी कुडू

सेन्हा प्रखंड

सीचसी सेन्हा

भंडरा प्रखंड

मलंगटोली

नगड़ी

नगजुआ

सेमरा

ब्रह्मणडीहा

सीएचसी भंडरा

सीएचसी भंडरा-1

किस्को प्रखंड

हिसरी बगीचाटोली

हिसरी पीएस

बेटहट

बगडू

परहेपाट

पाखर

पेशरार प्रखंड

पेशरार

रोरद

पलामू जिला के 15 केंद्रों पर कोरोना से बचाव का विशेष टीकाकरण किया जाएगा। इसमें उक्त केंद्र शामिल हैं।

-चैनपुर सीएचसी टीकाकरण केंद्र

-छतरपुर अनुमंडल अस्पताल टीकाकरण केंद्र

-मेदिनीनगर सदर प्रखंड सीएचसी टीकाकरण केंद्र

-मेदिनीनगर सदर प्रखंड कार्यालय बैरिया केंद्र

-मेदिनीनगर के अघोर आश्रम रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय केंद्र

-मेदिनीनगर के रेड़मा स्थित पंचायत भवन कार्यालय

-शहरी स्वास्थ्य केंद्र टीकाकरण केंद्र

-एमआरएमसीएच टीकाकरण केंद्र

-हरिहरगंज सीएचसी टीकाकरण केंद्र

-हुसैनाबाद अनुमंडल अस्पताल टीकाकरण केंद्र

-लेस्लीगंज सीएचसी टीकाकरण केंद्र

-मनातू सीएचसी टीकाकरण केंद्र

-पांकी सीएचसी टीकाकरण केंद्र

-पांकी के रन्ने भरी स्थित हाई स्कूल केंद्र

-पाटन सीएचसी टीकाकरण केंद्र

chat bot
आपका साथी