लक्षणों के आधार पर कोरोना संक्रमित की हो सकेगी पहचान

राज्य ब्यूरो रांची स्वास्थ्य सचिव केके सोन ने विभिन्न लक्षणों के आधार पर भी कोरोना संक्रमितों की पहचान करने को कहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:19 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 08:38 PM (IST)
लक्षणों के आधार पर कोरोना संक्रमित की हो सकेगी पहचान
लक्षणों के आधार पर कोरोना संक्रमित की हो सकेगी पहचान

राज्य ब्यूरो, रांची : स्वास्थ्य सचिव केके सोन ने विभिन्न लक्षणों के आधार पर भी कोरोना संक्रमितों की पहचान करने को कहा है। उन्होंने सभी मेडिकल कॉलेजों के प्राचार्यों, निदेशकों, सिविल सर्जनों तथा एवं निजी अस्पतालों के प्रबंधकों को जारी निर्देश में कहा है कि कोरोना संक्रमितों के त्वरित पहचान के लिए कुछ पहचान और लक्षण को भी आधार बनाया जा सकता है।

कोरोना संक्रमितों की पहचान में जिन लक्षणों को आधार बनाया जा सकता है, उनमें मरीजों के साथ संपर्क, बुखार, नाक बहना, अपर रेस्पिरेट्री इंफेक्शन, सिर दर्द, सांस फूलना, कंजक्टिवाइटिस, डायरिया, ऑक्सीजन लेवल में 90 फीसद से ज्यादा कमी आदि शामिल हैं। उन्होंने कहा है कि हाल के दिनों में राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी बढ़ी है। वहीं, रांची और जमशेदपुर में कोरोना के नए वैरिएंट की पहचान हुई है, जो कभी-कभी आरटी-पीसीआर में भी नहीं पहचाने जाते हैं। साथ ही साथ, राज्य में अत्यधिक सैंपल कलेक्शन के कारण बड़ी संख्या में सैंपल जांच के लिए लंबित रह जा रहे हैं। ऐसे में उक्त पहचान और लक्षण को आधार मानकर कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा सकती है। उन्होंने मरीजों के इलाज को लेकर पूर्व में जारी प्रोटोकॉल को भी लागू करने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा जाना है, लेकिन अन्य बीमारियों से ग्रसित ऐसे मरीजों को सामान्य बेड वाले अस्पतालों में भर्ती कराया जाएगा। वहीं, मॉडरेट लक्षण वाले मरीजों को ऑक्सीजन सुविधा वाले अस्पतालों तथा गंभीर मरीजों जिनमें न्यूमोनिया के लक्षण हैं, उन्हें वेंटिलेटर सुविधा वाले अस्पतालों में भर्ती किया जाएगा।

-----------

chat bot
आपका साथी