COVID Vaccine: झारखंड में जुलाई से रफ्तार पकड़ेगी कोरोना वैक्‍सीनेशन, केंद्र ने आवंटित की 33 लाख डोज वैक्‍सीन

Jharkhand COVID 19 Vaccination अगले माह झारखंड को 33.13 लाख डोज वैक्सीन मिलेगी। रोज एक लाख को टीका लगाना हाेगा। 24.85 लाख सरकारी तथा 8.28 लाख निजी अस्पतालों के लिए वैक्सीन मिलेगी। केंद्र सरकार ने झारखंड को जुलाई माह के लिए वैक्सीन आवंटित की।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 07:20 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 07:28 PM (IST)
COVID Vaccine: झारखंड में जुलाई से रफ्तार पकड़ेगी कोरोना वैक्‍सीनेशन, केंद्र ने आवंटित की 33 लाख डोज वैक्‍सीन
Jharkhand COVID 19 Vaccination अगले माह झारखंड को 33.13 लाख डोज वैक्सीन मिलेगी।

रांची, राज्य ब्यूरो। झारखंड में अगले माह से कोरोना टीकाकरण की रफ्तार और भी तेज पकड़ेगी। हर दिन लगभग एक लाख लोगों को वैक्सीन लगेगी। ऐसा जुलाई माह में केंद्र सरकार से अधिक वैक्सीन मिलने से संभव होगा। अगले माह केंद्र से 33,13,549 डोज वैक्सीन झारखंड को मिलेगी। केंद्र सरकार ने झारखंड के लिए वैक्सीन आवंटित करते हुए इसकी जानकारी राज्य सरकार को उपलब्ध करा दी है।

जुलाई माह में केंद्र सरकार से जो वैक्सीन झारखंड को मिलेगी, उनमें 24,85,150 डोज वैक्सीन राज्य सरकार को मुफ्त सरकारी अस्पतालों व टीका केंद्रों में टीकाकरण के लिए मिलेगी। वहीं, 8,28,390 डोज वैक्सीन निजी अस्पतालों के लिए राज्य को प्राप्त होगी। राज्य सरकार इसे निजी अस्पतालों को निर्धारित दर पर उपलब्ध कराएगी। इस तरह, राज्य में प्रतिदिन लगभग एक लाख लोगों का टीकाकरण करना होगा।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, झारखंड के राज्य नोडल पदाधिकारी (आइईसी) सिद्धार्थ त्रिपाठी के अनुसार, राज्य सरकार का प्रयास जुलाई माह में मिलनेवाली वैक्सीन का उपयोग उसी माह करने की होगी। वर्तमान में राज्य सरकार के पास प्रतिदिन तीन लाख लोगों के टीकाकरण करने की क्षमता है। वैक्सीन अधिक मिलने पर इस क्षमता को बढ़ाया भी जा सकता है। अभी 3,377 केंद्रों पर सप्ताहांत के तीन दिन एक-एक लाख तथा अन्य दिनों 65 से 85 हजार लोगों को वैक्सीन लग रही है।

आज से आयु सीमा का बंधन खत्म, सभी को केंद्र द्वारा मुफ्त टीका

सोमवार से 18 साल तथा इससे अधिक आयु के सभी लोगों को केंद्र द्वारा मुफ्त उपलब्ध कराई जानेवाली वैक्सीन लगेगी। इसका पूरा खर्च केंद्र सरकार उठाएगी। अब उम्र सीमा की बंदिशें खत्म हो गई हैं। साथ ही अब कोविन पोर्टल पर पहले से पंजीयन कराना अनिवार्य नहीं होगा। अब राज्य को वैक्सीन निर्माताओं से टीके नहीं खरीदना पड़ेंगे। अब केंद्र सरकार 18 से 44 वर्ष के युवाओं के लिए भी वैक्सीन टीके खरीदकर राज्य को मुफ्त उपलब्ध कराएगी। हालांकि राज्य सरकार 18 से 44 वर्ष के युवाओं को भी वैक्सीन खरीदकर मुफ्त लगाती थी। बताते चलें कि राज्य में जून माह के कोटे से आवंटित 4,48,670 डोज वैक्सीन 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के लिए बची हुई है। वहीं, 18 से 44 वर्ष के लिए खरीदी गई 4,70,690 डोज वैक्सीन बची हुई है।

झारखंड को जुलाई माह में मिलनेवाली वैक्सीन

सरकारी टीका केंद्रों के लिए

कोविशील्ड : 20,62,310 डोज

कोवैक्सीन : 4,22,840 डोज

निजी अस्पतालों के लिए

कोविशील्ड : 6,87,440

कोवैक्सीन : 1,40,950

chat bot
आपका साथी