Covid Vaccination: अब तक नहीं ली कोरोना वैक्‍सीन, तो रहें तैयार... सरकार ने लिया बड़ा फैसला

Covid Vaccination स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वैक्‍सीन को लेकर नया लक्ष्‍य तय किया है। यह आदेश सभी जिलों में समान रूप से लागू होगा। इस बारे में आदेश जारी कर दिया गया है। दैनिक जागरण ने कोरोना टीकाकरण के लक्ष्य पाने के लिए गति बढ़ाने की जरूरत बताई थी।

By Alok ShahiEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 11:46 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:47 PM (IST)
Covid Vaccination: अब तक नहीं ली कोरोना वैक्‍सीन, तो रहें तैयार... सरकार ने लिया बड़ा फैसला
Covid Vaccination: कोरोना टीकाकरण को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

रांची, राज्य ब्यूरो। Covid Vaccination राज्य में कोरोना का टीकाकरण एक बार फिर रफ्तार पकड़ेगा। स्वास्थ्य विभाग ने अब प्रतिदिन तीन लाख लोगों का टीकाकरण करने का निर्णय लिया है। इसे लेकर सभी जिलों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी उपायुक्तों को पत्र भेजकर लक्ष्य के विरुद्ध टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। दैनिक जागरण ने 13 अक्टूबर के अंक में राज्य में दिसंबर तक टीकाकरण के लक्ष्य को पाने के लिए अभियान चलाने की जरूरत बताते हुए 'टीकाकरण की गति तेज कर दिसंबर तक पाया जा सकता है लक्ष्य' शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी।

अपर मुख्य सचिव ने निर्धारित किए गए लक्ष्य के तहत समुचित माइक्रो प्लानिंग बनाकर योग्य लाभुकों को पूर्व में पहचान कर टीकाकरण करने को कहा है। उन्होंने उन लोगों को दूसरी डोज का टीका लगाने के भी निर्देश दिए हैं जिनका समय होने के बावजूद दूसरी डोज का टीका नहीं लग सका है। ऐसे लोगों की संख्या लगभग 12.48 लाख है। उन्होंने इसकी जिलावार संख्या भी सभी उपायुक्तों को सौंपी है। अपर मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य विभाग तथा केयर इंडिया के सहयोग से संचालित 60 टीका एक्सप्रेस मोबाइल वैन के माध्यम से रूट चार्ट बनाकर सुदूर क्षेत्रों में टीकाकरण करने को कहा है।

तीन दिन विशेष टीकाकरण अभियान चलाने के निर्देश

अपर मुख्य सचिव ने जिला तथा पंचायत स्तर पर प्रतिदिन लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार, शनिवार तथा रविवार को विशेष सप्ताहांत टीकाकरण आयोजित करने को कहा है। साथ ही टीकाकरण की तिथि एक दिन पूर्व सभी तैयारियों की व्यक्तिगत रूप से समीक्षा करने तथा सुरक्षा संबंधी पहलुओं का आकलन कर आवश्यक कार्रवाई करने, सप्ताहांत टीकाकरण अभियान के पूर्व प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक करने तथा इसमें सामाजिक संगठनाें से मदद लेने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने प्रखंड से पंचायत स्तर तक अनुश्रवण पदाधिकारी नामित करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण हो सके।

जिलों को दिया गया प्रतिदिन टीकाकरण का लक्ष्य

बोकारो : 8240, चतरा : 10360, देवघर : 9060, धनबाद : 18700, दुमका : 18020, पूर्वी सिंहभूम : 18240, गढ़वा : 13400, गिरिडीह : 11600, गोड्डा : 12440, गुमला : 15880, हजारीबाग : 12900, जामताड़ा : 9940, खूंटी : 8520, कोडरमा : 13000, लातेहार : 9400, लोहरदगा : 14460, पाकुड़ : 9760, पलामू : 22200, रामगढ़ : 5440, रांची : 19840, साहिबगंज : 9540, सरायकेला खरसावां : 3480, सिमडेगा : 8500, पूर्वी सिंहभूम : 16180 

chat bot
आपका साथी