रांची में आज 69 केंद्रों पर लगेगा कोरोना का टीका, यहां देखें वैक्सीनेशन सेंटर की पूरी लिस्ट

रांची जिला के कुल 69 केंद्रों पर मंगलवार को कुल 25950 वैक्सीन दिए जाएंगे। शहरी क्षेत्रों में एटीआई कैंपस मोरहाबादी राज्य योग्य केंद्र जेल रोड फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी करमटोली मिडिल स्कूल जीएमएस बूटी बंदोबस्त कार्यालय कचहरी रोड मोबाइल वैन आदि जगहों में केंद्र बनाए गए हैं।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Tue, 31 Aug 2021 06:13 AM (IST) Updated:Tue, 31 Aug 2021 06:13 AM (IST)
रांची में आज 69 केंद्रों पर लगेगा कोरोना का टीका, यहां देखें वैक्सीनेशन सेंटर की पूरी लिस्ट
रांची में आज 69 केंद्रों पर लगेगा कोरोना का टीका। जागरण

रांची, जासं । रांची सहित पूरे झारखंड में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रतिदिन सूबे के जिलों में कैंप लगाकर लोगों को टीका लगाया जा रहा है। मंगलवार को रांची के कुल 69 केंद्रों पर 25950 वैक्सीन दिए जाएंगे। इनमें शहरी व ग्रामीण क्षेत्र दोनों शामिल हैं। शहरी क्षेत्रों में, एटीआई कैंपस, मोरहाबादी, राज्य योग्य केंद्र जेल रोड , फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी, करमटोली मिडिल स्कूल, जीएमएस बूटी, बंदोबस्त कार्यालय, कचहरी रोड ,मोबाइल वैन, स्पेशल मोबाइल वैन, सदर अस्पताल, गवर्नमेंट मिडिल स्कूल बीएमपी, डोरंडा , गवर्नमेंट मिडिल स्कूल, हिंदपीढ़ी, निरंकारी भवन आरोग्य, पुलिस लाइन, आईएमए रांची,यूपीएचसी चुटिया ,हटिया स्कूल, अशोकनगर, रेड क्रॉस सोसाइटी, सन्त लुइस प्राइमरी स्कूल, हिनू यूनाइटेड मिडिल स्कूल, रोटरी क्लब, मारवाड़ी भवन, रांची रेलवे स्टेशन, सीएमपीडीआई, हटिया रेलवे स्टेशन, नेपाल हाउस, प्रोजेक्ट भवन, हाई कोर्ट, विधानसभा, एजी आफिस, सीआरपीएफ, जेप वन, एचईसी वैलनेस, सेंटर, मेकॉन, एचएम मेकॉन, सीसीएल, रिम्स , संत जेवियर कॉलेज को वैक्सीनशन सेंटर बनाया गया है, इन केंद्रों पर 100 से 1400 तक की संख्या में कोविडशील्ड का वैक्सीनेशन उपलब्ध कराया गया है।

शहरी क्षेत्र में 20 सेंटरों पर 7350 कोविडशील्ड की व्यवस्था की गई है। जबकि शेष केंद्रों पर 4850 कोवैक्सीन उपलब्ध कराया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में भी 32 केंद्रों पर कोविडशील्ड दिए जाएंगे। जबकि योग केंद्र जीवीआई कैंपस नामकुम में सिर्फ कोवैक्सीन दिया जाएगा। इन सभी केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनशन दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में 13750 वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। जारी की गई सूची के अनुसार कोविशील्ड की सबसे अधिक डोज फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी और मोबाइल वैन में उपलब्ध कराई गई है। इन केंद्रों पर कोविशील्ड की 1400 डोज रहेगी। जबकि आईटीआई केंपस मोरहाबादी और राज्य योग केंद्र जेल रोड में कोवैक्सीन की 400 डोज उपलब्ध कराई गई है।

chat bot
आपका साथी