रांची में आज 65 केंद्रों पर लगेगी कोरोना की वैक्‍सीन, 23 हजार टीके उपलब्‍ध

रांची जिला को शनिवार को कुल 65 केंद्रों पर 23 हजार वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई गई है। इसमें 18 हजार कोविशील्ड और 4850 कोवैक्सीन उपलब्ध रहेगी। आज रांची जिला के शहरी क्षेत्र में कुल 36 केंद्रों तथा ग्रामीण क्षेत्र के 29 केंद्र बनाए गए हैं।

By Brajesh MishraEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 06:31 AM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 06:56 AM (IST)
रांची में आज 65 केंद्रों पर लगेगी कोरोना की वैक्‍सीन, 23 हजार टीके उपलब्‍ध
रांची जिला को शनिवार को कुल 65 केंद्रों पर 23 हजार वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई गई है।

 रांची,जासं। रांची जिला को शनिवार को कुल 65 केंद्रों पर 23 हजार वैक्सीन की डोज उपलब्ध कराई गई है। इसमें 18 हजार कोविशील्ड तथा 4850 कोवैक्सीन की डोज उपलब्‍ध होगी। रांची शहरी क्षेत्र में कुल 36 केंद्रों में कोविशील्ड की 7150 डोज तथा कोवैक्सीन की 4850 डोज लोगों को लगाई जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र के 29 केंद्रों में कुल 11160 कोविशील्ड वैक्सीन की डोज लगायी जाएगी। सिविल सर्जन ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में सिर्फ कोविशील्ड वैक्सीन ही उपलब्ध करायी गई है। दूसरी डोज लेने वालों को पहले प्राथमिकता दी जाएगी। ग्रामीण ईलाकों के सभी केंद्रों में ऑन स्पॉट टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध है। जबकि शहरी क्षेत्र में सदर अस्पताल को छोड़ सभी केंद्रों में ऑनलाइन बुकिंग के बाद ही वैक्सीन देने का निर्देश है। इन सभी केंद्रों पर 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनशन दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में 13750 वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

मंगलवार को जिले मे दो संक्रमित मिले। जबकि 20मरीज ठीक हुए है। एक दो दिन से संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है। दूसरी ओर लगतार कोविड जांच की रफ़्तार बढ़ाई गई है। राज्य भर में एक करोड़ से अधिक जांच हो चुका है। जओ भी मरीज अब पॉजिटिव मिल रहे हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती करने का निर्देश दिया गया है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग में पहले ही दिशा निर्देश जारी कर दिया है।

शहरी क्षेत्रों के टीकाकरण केंद्रों की सूची :

एटीआई कैंपस मोरहाबादी

राजयोग केंद्र जेल रोड

फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी

करम टोली मिडिल स्कूल

जीएमएस बूटी

गवर्नमेंट मिडिल स्कूल हिंदपीढ़ी

निरंकारी भवन आरोग्य

बंदोबस्त कार्यालय कचहरी रोड

मोबाइल वैन वर्कप्लेस

सदर हॉस्पिटल (वर्कप्लेस)

गवर्नमेंट मिडिल स्कूल बीएमपी वन केंपस डोरंडा (वर्कप्लेस)

पुलिस लाइन

आईएमए रांची

यूपीएचसी चुटिया

हटिया स्कूल

अशोकनगर

रेड क्रॉस हॉस्पिटल

सेंट लुइस प्राइमरी स्कूल

हिनू यूनाइटेड मिडिल स्कूल

रोटरी क्लब क्लब रोड

मारवाड़ी भवन हरमू

रांची रेलवे स्टेशन

सीएमपीडीआई

हटिया रेलवे

नेपाल हाउस प्रोजेक्ट भवन वर्कप्लेस

हाई कोर्ट वर्कप्लेस

विधानसभा

एजी ऑफिस डोरंडा वर्क प्लेस

जैप 1वर्कप्लेस

सीआरपीएफ

संत जेवियर कॉलेज

एचईसी वेलनेस सेंटर

मेकान

एमएच नामकुम

सीसीएल

रिम्स

chat bot
आपका साथी