रांची में मास टेस्ट ड्राइव के तहत आज 31 केंद्रों पर होगी कोविड-19 की जांच, जानिए कहां-कहां बनाए गए हैं केंद्र

रांची जिले में वैश्विक महामारी कोविड-19 के नियंत्रण के लिए एक बार फिर से मास टेस्ट ड्राइव चलाया जा रहा है। शनिवार को जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 31 जांच केंद्र बनाए गए हैं जहां लोग कोविड-19 की जांच करवा सकते हैं।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 10:17 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 10:17 AM (IST)
रांची में मास टेस्ट ड्राइव के तहत आज 31 केंद्रों पर होगी कोविड-19 की जांच, जानिए कहां-कहां बनाए गए हैं केंद्र
रांची में मास टेस्ट ड्राइव के तहत आज 31 केंद्रों पर होगी कोविड-19 की जांच। फाइल फोटो

रांची (जागरण संवाददाता) । रांची जिले में वैश्विक महामारी कोविड-19 के नियंत्रण के लिए एक बार फिर से मास टेस्ट ड्राइव चलाया जा रहा है। शनिवार को जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 31 जांच केंद्र बनाए गए हैं, जहां लोग कोविड-19 की जांच करवा सकते हैं। इन सभी जांच केंद्रों पर ट्रूनेट, आरटी पीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट किया जाएगा। सुबह 10 से शाम छह बजे तक लोग निर्धारित जांच केंद्र पर पहुंचकर अपनी जांच करवा सकते हैं।

शहरी क्षेत्र में यहां बनाए गए जांच केंद्र

1. बीओसी कैंपस, कोकर इंडस्ट्रियल एरिया

2. बिग बाजार, कांके रोड

3. जिला स्कूल, शहीद चौक

4. होटवार जेल

5. बकरी बाजार

6. डोरंडा कालेज

7. रेड क्रास

8. एजी आफिस, डोरंडा

9. सदर अस्पताल

10. हटिया गवर्नमेंट स्कूल, कल्याणपुर

11. रातू रोड, मौर्य बैंक्विट हॉल

12. चुटिया तरुण विकास स्कूल

13. बरियातू गवर्नमेंट स्कूल

14. कर्बला चौक, आजाद हाई स्कूल

ग्रामीण क्षेत्र में यहां होगी जांच

1. तिगरा पंचायत, रातू

2. बलसोकरा पंचायत, चान्हो

3. ब्राम्बे बाजार मांडर

4. बमने पंचायत भवन खलारी

5. पंचायत भवन जेडिया ओरमांझी

6. मूरी चेकपोस्ट सिल्ली

7. चचकोपी बेड़ो

8. मिडिल स्कूल टाटीसिल्वे, नामकुम

9. ककरिया मिडिल स्कूल, लापुंग

10. निलय कालेज ठाकुरगांव, बुढ़मू

11. जलछाजन ट्रेनिंग सेंटर, नगड़ी

12. शिव मंदिर कंपलेक्स, लक्ष्मण चौक, कांके

13. कम्युनिटी हॉल सेंटर, अनगड़ा

14. अनुमंडल हास्पिटल, बुंडू

15. कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, सोनाहातू

16. पीएचसी, तमाड़

17. नावाडीह पंचायत भवन, राहे

chat bot
आपका साथी