COVID ड्यूटी में लगाए जाएंगे 40 से कम उम्र के पुलिसकर्मी, सूची हो रही तैयार Ranchi News

COVID Duty in Ranchi Jharkhand Samachar कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने में बेहतर इम्यूनिटी की जरूरत होती है। ऐसे में युवा पुलिसकर्मियों को तैयार किया जाएगा ताकि संक्रमण होने पर भी वह महामारी का मुकाबला कर सकें।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 12:21 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 12:51 PM (IST)
COVID ड्यूटी में लगाए जाएंगे 40 से कम उम्र के पुलिसकर्मी, सूची हो रही तैयार Ranchi News
COVID Duty in Ranchi, Jharkhand Samachar युवा पुलिसकर्मियों को तैयार किया जा रहा है।

रांची, जासं। कोविड ड्यूटी में पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का ख्याल रखा जाएगा। इसे देखते हुए रांची में 40 वर्ष से कम उम्र के पुलिसकर्मियों की तैनाती का फैसला लिया गया है। संक्रमित इलाकों में ड्यूटी के लिए इसकी सूची तैयार की जा रही है। इनकी तैनाती माइक्रो कंटेनमेंट जोन वाले इलाकों में होगी। राजधानी में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रांची के एसएसपी ने इस बाबत निर्देश जारी किया है। रांची पुलिस की तरफ से एक डाटा भी तैयार किया गया है कि राजधानी के किन इलाकों में संक्रमितों की संख्या ज्यादा है। रांची में 200 से अधिक पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की जा रही है, जो शारीरिक रूप से दक्ष हैं और कोरोना का दोनों टीका ले चुके हैं।

कोरोना वायरस के संक्रमण से लड़ने में बेहतर इम्यूनिटी की जरूरत होती है। ऐसे में युवा पुलिसकर्मियों को तैयार किया जाएगा, ताकि संक्रमण होने पर भी वह उससे लड़ सकें व खतरा कम हो। ब्लड प्रेशर, डायबिटिज से ग्रस्त पुलिसकर्मियों को कोविड ड्यूटी में तैनात नहीं किया जाएगा। वहीं संक्रमित क्षेत्र में 14 दिन की तैनाती पूरी कर चुके पुलिसकर्मियों को हटाकर नए पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी। इसके बाद उन्हें क्‍वारंटाइन किया जाएगा।

अस्पताल में तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से सभी पुलिसकर्मियों को हिदायत दी गई है कि वह किसी भी शख्स से सीधे संपर्क में आने से बचें। वर्तमान समय में रांची के अरगोड़ा, कांके और बरियातू थानों से पुलिसवाले संक्रमित पाए गए हैं।

डीजीपी समेत कई आइपीएस अधिकारी संक्रमित

राज्य पुलिस के डीजीपी नीरज सिन्हा, आइजी प्रोविजन प्रभात कुमार, कोडरमा एसपी डॉ. एहतेशाम वकारिब, लातेहार एसपी प्रशांत आनंद भी कोरोना संक्रमित हैं, वहीं तकरीबन एक हफ्ते पहले ही साहिबगंज के एसपी अनुरंजन किस्पोट्टा कोरोना से ठीक हुए हैं। संक्रमित पुलिस अधिकारी होम आइलोसेशन में हैं। अधिकारियों ने भी कारोना की वैक्सीन ली थी।

150 से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित

वर्तमान में राज्य में 150 से अधिक पुलिसकर्मी संक्रमित हैं। सर्वाधिक संक्रमित पुलिसकर्मी स्पेशल ब्रांच मुख्यालय से हैं। जगुआर, जैप, आइआरबी बटालियनों में भी पुलिसकर्मी संक्रमित मिले हैं। संक्रमित पुलिसकर्मियों के लिए आइसोलेशन सेंटर भी बनाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी