झारखंड हाई कोर्ट के 5 जजों सहित वकीलों को लगाया गया कोरोना वैक्सीन

Coronavirus Vaccination in Jharkhand अब तक 60 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है। इससे पहले सोमवार को तीन जजों ने कोरोना वैक्सीन ली थी। हाई कोर्ट के गेस्ट हाउस में कोरोना वैक्सीनेशन का काम चल रहा है।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 02:10 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 07:35 PM (IST)
झारखंड हाई कोर्ट के 5 जजों सहित वकीलों को लगाया गया कोरोना वैक्सीन
Coronavirus Vaccination in Jharkhand हाई कोर्ट के गेस्ट हाउस में कोरोना वैक्सीनेशन का काम चल रहा है।

रांची, राज्‍य ब्‍यूरो। Coronavirus Vaccination in Jharkhand झारखंड हाई कोर्ट के जज और वकीलों को आज कोरोना वायरस का टीका लगाया गया। इससे पूर्व कल सोमवार को भी कोरोना का टीका वकीलाें को लगाया गया था। आज हाई कोर्ट के जस्टिस केपी देव और उनकी पत्नी प्रिया देव को कोरोना का वैक्‍सीन डॉक्‍टरों ने लगाया। इसके अलावा हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं को भी कोरोना वैक्सीन दिया गया। आज कोरोना वैक्‍सीन का पहला डोज लगाया गया है। बुजुर्गों को कोरोना वैक्‍सीन लगाने की अनुमति मिलने के बाद झारखंड में भी यह प्रक्रिया शुरू हो गई है।

झारखंड हाई कोर्ट में कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। मंगलवार को कुल आठ जजों सहित करीब 90 लोगों को कोरोना की वैक्सीन दी गई। कोरोना वैक्सीन लेने वालों में हाई कोर्ट के जस्टिस एचसी मिश्र, जस्टिस आनंद सेन, जस्टिस राजेश कुमार, जस्टिस केपी देव, जस्टिस एसके द्विवेदी के अलावा सेवानिवृत्त जज जस्टिस डीपी सिंह, डीके सिन्हा और नारायण राव शामिल रहे। इससे पहले तीन जजों ने सोमवार को ही कोरोना टीका ले लिया था। हाई कोर्ट के गेस्ट हाउस में कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। टीका लगाने के बाद सभी को आधे घंटे तक निगरानी में रखा जा रहा है।

टीकाकरण से पहले सभी लोगों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। एडवोकेट एसोसिएशन के महासचिव नवीन कुमार ने कहा कि एसोसिएशन की ओर से 60 वर्ष से ऊपर के सभी अधिवक्ताओं को टीकाकरण में प्राथमिकी दी जा रही है। उनका आधार कार्ड लेकर पहले रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है। उन्होंने अपील की है कि सभी अधिवक्ता कोरोना टीका लगवाने के लिए अपना पंजीयन कराएं और टीका जरूर लगवाएं, ताकि झारखंड हाई कोर्ट में फिजिकल सुनवाई शुरू की जा सके।  टीका लगवाने वालों में वरीय अधिवक्ता पीपीएन राय, जयप्रकाश, एचके मेहता, काशीनाथ राय, ज्योति कुमार सिन्हा, केके सिंह, मुकेश कुमार एवं केके ओझा शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी