रांची के इन 48 केंद्रों पर आज दी जाएगी कोरोना की वैक्सीन, यहां देखें लिस्ट

रांची सहित आसपास के सभी क्षेत्रों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया त्वरित गति से चल रही है। रविवार को अवकाश के बावजूद जिले के 48 केंद्रों पर 45 वर्ष और उससे अधिक की आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन लगाया जाएगा।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 10:32 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 10:32 AM (IST)
रांची के इन 48 केंद्रों पर आज दी जाएगी कोरोना की वैक्सीन, यहां देखें लिस्ट
रांची के इन 48 केंद्रों पर आज दी जाएगी कोरोना की वैक्सीन, यहां देखें लिस्ट। जागरण

रांची, जासं । राजधानी रांची सहित आसपास के सभी क्षेत्रों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया त्वरित गति से चल रही है। रविवार को अवकाश के बावजूद जिले के 48 केंद्रों पर 45 वर्ष और उससे अधिक की आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन लगाया जाएगा। कोरोना महामारी से बचाव में वैक्सीनेशन को सबसे कारगर हथियार माना जा रहा है। इससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित हो रही हैं। यह शरीर को संक्रमण के जद‌ में आने से रोकने में मजेदार होगा। वैक्सीनेशन कराने के पहले और बाद में कोविड-19 से बचाव के लिए जारी सभी उपायों का अनुपालन करना जरूरी है। मास्क लगाएं। अपने हाथों को साफ रखें। लोगों से शारीरिक दूरी बनाए रखें।

आज इन केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अनगड़ा

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बेड़ो

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बुंडू

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बुढ़मू

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चान्हो

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कांके

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, लापुंग

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मांडर

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नामकुम

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, ओरमांझी

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रातू

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सोनाहातू

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिल्ली

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, तमाड़

अनगड़ा पंचायत

बेड़ो पंचायत

बुंडू पंचायत

बुढ़मू पंचायत

चान्हो पंचायत

कांके पंचायत

लापुंग पंचायत

मांडर पंचायत

नामकुम पंचायत

ओरमांझी पंचायत

रातू पंचायत

सोनाहातू पंचायत

सिल्ली पंचायत

तमाड़ पंचायत

राजकीय प्राथमिक विद्यालय थड़पखना हिन्दी

राजकीय प्राथमिक विद्यालय थड़पखना हिन्दी 2 कोविशील्ड

राजकीय प्राथमिक विद्यालय थड़पखना हिन्दी कोवाक्सिन

रिम्स कोविशील्ड

रिम्स कोवैक्सिन

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसालदार कोविशील्ड

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसालदार कोवैक्सिन

कॉम0 सेन्टर अशोक नगर

सी आई एस एफ

पुलिस लाइन

नगर निगम

आई ए एस क्लब

आई एम ए रांची

यू पी एच सी चुटिया

दैनिक जागरण ऑफिस कोकर

रेड क्रॉस

गुरुद्वारा पिस्का मोड़

रामकृष्ण मिशन

दिव्यम ड्रीम फाउंडेशन (चौधरी धर्मशाला)

होटवार जेल

chat bot
आपका साथी