रांची में आज 42 केंद्रों पर लगेगा कोरोना का टीका, शहरी में 23 और ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं 19 केंद्र; देखें लिस्ट

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मद्देनजर रांची जिले में कोरोना टीकाकरण का अभियान तेजी से चल रहा है। आज रांची के कुल 43 केंद्रों पर लोगों को कोरोना का टीका दिया जाएगा। इसके लिए शहरी क्षेत्र में जहां 23 केंद्र बनाए गए हैं।

By Sujeet Kumar SumanEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:17 AM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 11:16 AM (IST)
रांची में आज 42 केंद्रों पर लगेगा कोरोना का टीका, शहरी में 23 और ग्रामीण क्षेत्र में बनाए गए हैं 19 केंद्र; देखें लिस्ट
रांची में आज 42 केंद्रों पर लगेगा कोरोना का टीका। जागरण

रांची, जासं । रांची जिला के कुल 42 केंद्रों पर कोवैक्सीन के कुल 7700 वैक्सीन जाएंगे। जबकि कोविडशील्ड के लिए सिर्फ 1590 ही वैक्सीनेशन उपलब्ध कराए गए हैं। शहरी क्षेत्रों में एसडीए मिशन स्कूल, एटीआई कैंपस, मोरहाबादी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा, राज योग्य केंद्र जेल रोड , फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी, बंदोबस्त कार्यालय, कचहरी रोड ,मोबाइल वैन, सदर अस्पताल गवर्नमेंट मिडिल स्कूल बीएमपी, डोरंडा , पुलिस लाइन, आईएमए रांची, गुरुनानक स्कूल, अशोकनगर, रेड क्रॉस सोसाइटी, वीमेंस कॉलेज, साइंस ब्लॉक, राज्यकृत हाई स्कूल, टाटीसिल्वे, हटिया रेलवे, नेपाल हाउस, प्रोजेक्ट भवन , हाईकोर्ट विधानसभा, सीएमपीडीआई, एजी ऑफिस डोरंडा शामिल है, जहां वैक्सीनशन कार्य होना है।

इन केंद्रों पर 100 से 400 तक कोवैक्सीन का वैक्सीनेशन उपलब्ध कराया गया है। जबकि शहरी क्षेत्र में सिर्फ 4 सेंटरों पर कोविडशील्ड की व्यवस्था की गई है।यहां 700 की संख्या में कोविडशील्ड दिए जाएंगे। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में छह केंद्रों पर 890 कोविडशील्ड दिए जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्र में 19 केंद्रों पर कुल 23 सौ की संख्या में कोवैक्सीन का डोज़ दिया जाएगा।

इससे पहले रविवार को 13 जिलों में कोई संक्रमित नहीं मिला।  रविवार को 27 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं 24 स्वस्थ हुए। राज्य में रविवार को 47,907 लोगों की कोरोना जांच हुई, जिनमें महज 27 संक्रमित पाए गए। जांच में राज्य के 13 जिलों में कोई संक्रमित नहीं मिला। इनमें धनबाद, गढ़वा, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू सरायकेला खरसावां, सिमडेगा था पश्चिमी सिंहभूम शामिल है। अन्य जिलों में सबसे अधिक छह संक्रमित पूर्वी सिंहभूम में मिले। इसके बाद बोकारो तथा साहिबगंज में पांच-पांच संक्रमित मिले। शेष जिलों में एक या दो की संख्या में ही संक्रमित मिले हैं। रविवार को राज्य में 24 मरीज स्वस्थ भी हुए। वहीं, बोकारो में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई। राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 254 हो गई है।

chat bot
आपका साथी