झारखंड में ढाई से तीन फीसद है टीके का वेस्टेज

राज्य ब्यूरो रांची केंद्र सरकार ने विभिन्न राज्यों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए दिए जा रहे टीके के वेस्टेज को कम करने के निर्देश दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 10:14 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 10:14 PM (IST)
झारखंड में ढाई से तीन फीसद है टीके का वेस्टेज
झारखंड में ढाई से तीन फीसद है टीके का वेस्टेज

राज्य ब्यूरो, रांची : केंद्र सरकार ने विभिन्न राज्यों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए दिए जा रहे टीके के वेस्टेज को कम करने के निर्देश दिए हैं। जहां तक झारखंड की बात है, तो यहां कोरोना टीके (कोविशील्ड तथा कोवैक्सीन) का वेस्टज ढाई से तीन फीसद है। यह कई राज्यों से कम है। शुरू में कोवैक्सीन के वायल में 20 डोज होने पर यहां भी वेस्टेज कुछ अधिक था, लेकिन इसमें दस डोज किए जाने के बाद बर्बादी कमी आई है। राज्य में टीके के वेस्टेज का प्रमुख कारण टीका के लिए निर्धारित संख्या में लोगों के उपलब्ध नहीं होने पर भी वायल खोल देना है। हालांकि, राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान, झारखंड का सख्त निर्देश है कि टीका लेने के लिए दस लोग उपलब्ध होने पर ही वायल खोला जाए।

झारखंड को केंद्र सरकार से अबतक 37,36,300 डोज टीका मिला है। इनमें कोविशील्ड तथा कोवैक्सीन दोनों शामिल हैं। राज्य में 20 अप्रैल तक 28,52,601 लोगों का टीकाकरण हुआ है। इनमें 24,77,839 को पहली तथा 3,74,762 लोगों को दूसरी डोज दी गई। राज्य सरकार के पास वर्तमान में 7,02,033 डोज बची है। इनमें 3,83,429 कोविशील्ड तथा 3,18,604 कोवैक्सीन शामिल हैं। इस तरह, 1,81,666 डोज का गैप है, जो कुल प्राप्त डोज का 4.86 फीसद है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि कुछ जिलों में अधिक टीका बचे होने या डाटा एंट्री नहीं होने के कारण यह गैप दिख रहा है। वेस्टेज ढाई से तीन फीसद तक ही है।

---------------

केंद्र से 9,76,200 कोविशील्ड मिलना बाकी :

केंद्र सरकार ने झारखंड को 20 लाख कोविशील्ड की अनुमति सात अप्रैल को प्रदान की है। इनमें झारखंड को नौ अप्रैल को 10,23,800 डोज मिल चुकी है। केंद्र से झारखंड को 9,76,200 डोज मिलनी बाकी है। हालांकि, राज्य सरकार को इस बीच कोवैक्सीन की चार लाख डोज दो खेप में मिल चुकी है।

----------------

35,037 लोगों का हुआ टीकाकरण :

राज्य में मंगलवार को हुए टीकाकरण में 35,037 लोगों का टीका लगा। इनमें 22,381 को पहली डोज तथा 12,656 को दूसरी डोज का टीका लगा 158 हेल्थ केयर वर्कर्स को पहली एवं 538 को दूसरी डोज दी गई। इसी तरह 759 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली तथा 1,663 को दूसरी डोज दी गई। 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों में 21,464 को पहली डोज एवं 10,455 को दूसरी डोज दी गई।

----------------------

chat bot
आपका साथी