वकीलों को भी वैक्सीन देने की तैयारी, 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को दी जाएगी प्राथमिकता

झारखंड हाईकोर्ट के वकीलों को कोरोना वैक्सिन देने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन हाईकोर्ट और विभिन्न सरकारी एजेंसियों से संपर्क कर रहा है। एसोसिएशन के महासचिव नवीन कुमार ने बताया कि वकीलों को भी कोरोना की वैक्सीन देने की तैयारी की जा रही है।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 11:10 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 11:10 AM (IST)
वकीलों को भी वैक्सीन देने की तैयारी, 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को दी जाएगी प्राथमिकता
वकीलों को भी वैक्सीन देने की तैयारी, 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को दी जाएगी प्राथमिकता। जागरण

रांची, राज्य ब्यूरो । झारखंड हाईकोर्ट के वकीलों को कोरोना वैक्सिन देने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए हाईकोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन हाईकोर्ट और विभिन्न सरकारी एजेंसियों से संपर्क कर रहा है। एसोसिएशन के महासचिव नवीन कुमार ने बताया कि वकीलों को भी कोरोना की वैक्सीन देने की तैयारी की जा रही है।

60 वर्ष से ऊपर के वकीलों को टीकाकरण में प्राथमिकता दी जाएगी। इसके लिए एसोसिएशन ने प्रक्रिया शुरू की है। दरअसल, हाई कोर्ट के कर्मचारियों सहित अधिवक्ता भी कोरोना के संक्रमण की चपेट में आए हैं। इसको देखते हुए वैक्सीन देने की तैयारी चल रही है। ताकि फिजिकल कोर्ट की सुनवाई जल्द से जल्द शुरू की जा सके। एसोसिएशन ने कहा कि सब कुछ तय होने के बाद इसकी विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी