टीके की दूर हुई किल्लत तो एक दिन में 96,856 का हुआ टीकाकरण

राज्य ब्यूरो राची कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए तैयार टीके की 12 लाख से अधिक डोज राज्य में पहुंचने के बाद जहा इसकी किल्लत दूर हुई वहीं सभी जिलों में टीकाकरण में काफी उछाल आया। चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत राज्य में शनिवार को एक दिन में 96856 लोगों का टीकाकरण हुआ। किसी भी जिले में टीकाकरण में कोई परेशानी नहीं हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 08:38 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 08:38 PM (IST)
टीके की दूर हुई किल्लत तो एक दिन में 96,856 का हुआ टीकाकरण
टीके की दूर हुई किल्लत तो एक दिन में 96,856 का हुआ टीकाकरण

राज्य ब्यूरो, राची : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए तैयार टीके की 12 लाख से अधिक डोज राज्य में पहुंचने के बाद जहा इसकी किल्लत दूर हुई, वहीं सभी जिलों में टीकाकरण में काफी उछाल आया। चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत राज्य में शनिवार को एक दिन में 96,856 लोगों का टीकाकरण हुआ। किसी भी जिले में टीकाकरण में कोई परेशानी नहीं हुई। एक दिन पूर्व सभी केंद्रों पर डोज पहुंच चुके थे।

राज्य में शनिवार को 90,243 लोगों को पहली डोज का टीकाकरण किया गया। इनमें 45 वर्ष से अधिक आयु के 89,552 लोग शामिल हैं। 113 हेल्थ केयर वर्कर्स तथा 578 फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी टीका लगा। वहीं, शनिवार को ही 6,613 लोगों को दूसरी डोज का भी टीका लगाया गया। इनमें 45 वर्ष से अधिक आयु के 4,267 लोग शामिल हैं। वहीं, 717 हेल्थ केयर वर्कर्स तथा 1,629 फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी दूसरी डोज का टीका लगा।

-----------------

अबतक 19.75 लाख को लगी पहली डोज :

राज्य में अबतक 19,75,123 लोगों को पहली डोज का टीका लग चुका है। इनमें 45 वर्ष से अधिक आयु के 15,44,903 लोग शामिल हैं। 1,93,490 हेल्थ केयर वर्कर्स तथा 2,36,730 फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी पहली डोज का टीका लग चुका है। वहीं, 2,93,392 लोगों को दूसरी डोज का भी टीका लग चुका है। इनमें 45 वर्ष से अधिक आयु के 36,976 तथा 1,28,371 हेल्थ केयर वर्कर्स तथा 1,28,045 फ्रंटलाइन वर्कर्स शामिल हैं।

-----------------

आज से दफ्तरों में भी पड़ेंगे टीके :

रविवार से दफ्तरों में भी टीके पड़ेंगे। इसके लिए यह शर्त रखी गई है कि वहा कम से कम सौ कर्मी टीका लेनेवालों में शामिल हों। स्वास्थ्य विभाग ने इस संबंध में सभी उपायुक्तों, सिविल सर्जनों तथा जिला टीकाकरण पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है।

--------------

शनिवार के टीकाकरण के बाद बचे डोज :

वैक्सीन - डोज

कोविशील्ड - 9,74,402

कोवैक्सीन - 2,11,583

----------------

chat bot
आपका साथी