झारखंड के लोहरदगा, कोडरमा, रामगढ़ व गढ़वा जिले में इन केंद्रों पर लगेगा कोरोना वैक्सीन, यहां देखें लिस्ट

झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में इस महामारी से बचाव का वैक्नीनेशन ही एक ही उपाय है। गुरूवार को कोडरमा गढ़वा लोहरदगा रामगढ़ आदि कई जिलों में वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Thu, 13 May 2021 08:43 AM (IST) Updated:Thu, 13 May 2021 09:06 AM (IST)
झारखंड के लोहरदगा, कोडरमा, रामगढ़ व गढ़वा जिले में इन केंद्रों पर लगेगा कोरोना वैक्सीन, यहां देखें लिस्ट
झारखंड के लोहरदगा, कोडरमा, रामगढ़ व गढ़वा जिले में इन केंद्रों पर लगेगा कोरोना वैक्सीन। जागरण

रांची, जासं । झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। ऐसे में इस महामारी से बचाव का वैक्नीनेशन ही एक ही उपाय है। गुरूवार को कोडरमा, गढ़वा, लोहरदगा, रामगढ़ आदि कई जिलों में वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको आपके नजदीकी वैक्सीनेशन केंद्र के बारे में बता रहे हैं।

गढ़वा में 87 जगहों पर लगेगा कोविड का टीका

1. स्वास्थ्य उपकेंद्र , बड़गड़

2. स्वास्थ्य उपकेंद्र, चपिया मदगड़ी

3. स्वास्थ्य उपकेंद्र, कंजिया

4. स्वास्थ्य उपकेंद्र, सरईडीह

5. स्वास्थ्य उपकेंद्र, रोदो

6. स्वास्थ्य उपकेंद्र , परो

7. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भंडरिया

8. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर

9. स्वास्थ्य उपकेंद्र रोहिनिया

10. स्वास्थ्य उपकेंद्र कोण मंडरा

11. स्वास्थ्य उपकेंद्र कैलान

12. स्वास्थ्य उपकेंद्र हरिहरपुर

13. स्वास्थ्य उपकेंद्र परती

14. स्वास्थ्य उपकेंद्र बीजडीह

15. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केतार

16. स्वास्थ्य उप केंद्र मुकुंदपुर

17. स्वास्थ्य उपकेंद्र डुमरसोता

18. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खरौंधी

19. स्वास्थ्य उपकेंद्र राजी

20. स्वास्थ्य उपकेंद्र बनखेता सिसरी

21. स्वास्थ्य उपकेंद्र अमरोरा

22. स्वास्थ्य उपकेंद्र अरंगी

23. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धुरकी

24. स्वास्थ्य उप केंद्र अंबाखोरया

25. स्वास्थ्य उप केंद्र टाटीदीरी

26. स्वास्थ्य उप केंद्र खुटीया

27. स्वास्थ्य उप केंद्र सगमा

28. स्वास्थ्य उप केंद्र घघरी

29. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेंढ़ना

30. पंचायत भवन तिलदाग

31. पंचायत भवन चिरौंजिया

32. पंचायत भवन बीरबंधा

33. स्वास्थ्य उप केंद्र जाटा

34. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करूआ

35. पंचायत भवन अचला

36. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डंडा

37. समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझिआंव

38. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरबे

39. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करूई

40. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कांडी

41. प्राथमिक स्वास्थ्य केेंद्र खरौंधा

42. स्वास्थ्य उप केंद्र घोड़दाग

43. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर कुशहा

44. स्वास्थ्य उप केंद्र बरडीहा

45. स्वास्थ्य उप केंद्र खरडीहा

46. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ओबरा

47. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेराल

48. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हासनदाग

49. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चटनिया

50. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पेश्का

51. स्वास्थ्य उप केंद्र बंका

52. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर लातदाग

53. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य सेंटर डंडई

54. पंचायत भवन सोनेहारा

55. पंचायत भवन बालेखांड़

56. पंचायत भवन जरही

57. ट्रोमा सेंटर श्रीबंशीधर नगर

58. पंचायत भवन बिलासपुर

59. पंचायत भवन हलिवंता

60. पंचायत भवन चितविश्राम

61. पंचायत भवन नरही

62. पंचायत भवन भोजपुर

63. पंचायत भवन गरबांध

64. पंचाायत भवन हरादाग कला

65. पंचायत भवन टंडवा

66. पंचायत भवन रमना

67. पंचायत भवन मड़वनीयां

68. पंचायत भवन सिलीदाग

69. पंचायत भवन बहियार खुर्द

70. पंचायत भवन बिशुनपुरा

71. पंचायत भवन अमहर

72. पंचायत भवन पिपरी कला

73. पंचायत भवन पतिहारी

74. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका

75. स्वास्थ्य उप केंद्र विश्रामपुर

76. स्वास्थ्य उप केंद्र पुरेगाड़ा

77. स्वास्थ्य उप केंद्र बांदू

78. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रमकंडा

79. स्वास्थ्य उप केंद्र उदयपुर

80. स्वास्थ्य उप केंद्र गोबरदाहा

81. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिनियां

82. स्वास्थ्य उप केंद्र बेता

83. स्वास्थ्य उप केंद्र बरवाडीह

84. सदर अस्पताल गढ़वा

85. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टंडवा

86. अटल क्लिनिक साई मोहल्ला गढ़वा

87. अटल क्लिनिक बैल बाजार गढ़वा

आज जिले के 30 केंद्रों में 45 से अधिक उम्र के लोगों को लगेगा टीका

कोडरमा जिले के 30 केंद्रों पर आज 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। जिन केंद्रों में वैक्सीन दी जाएगी उसमें जयनगर प्रखंड के गोहाल, ककरचोली, योगियाटील्हा, सतडीहा, पंचायत भवन, कोडरमा प्रखंड के करियाबर, गझंडी, जरगा, मेघातरी बेंदी पंचायत भवन चंदवारा प्रखंड के चंदवारा पूर्वी, बेहराडीह, डोमचांच प्रखंड के डोमचांच पूर्वी पंचायत भवन शामिल है। इसके अलावा मरकच्चो प्रखंड के मसमोहना, कुंडीधनवार पंचायत भवन, मध्य विद्यालय खरखार, गुरहा, धरगांव पंचायत का पंचायत भवन शामिल है। वही सतगांवा प्रखंड के बासोडीह, एचएससी दोनैया, राजाबर पंचायत भवन, मरचोई पंचायत भवन, इटाई पंचायत भवन के अलावा जयनगर प्रखंड के सीएससी जयनगर, कोडरमा सीएससी, झुमरीतिलैया पीएचसी, जिला अस्पताल कोडरमा, यूपीएचसी गुमो, सीएचसी मरकच्चो में वैक्सीन दी जाएगी। सीएससी जयनगर, पीएचसी झुमरी तलैया, जिला अस्पताल कोडरमा में कोवैक्सिन दी जाएगी। शेष सभी जगह पर कोवीशिल्ड का टीका दिया जाएगा।

लोहरदगा में 28 स्थानों में दिया जाएगा कोरोना से बचाव का वैक्सीन

गुरुवार को कहां-कहां दिया जाएगा टीका

 भंडरा प्रखंड

(1) प्राथमिक विद्यालय कुंदो

(2) उत्कर्मित प्राथमिक विद्यालय नगजुवा

(3) प्राथमिक विद्यालय गडरपो

(4) प्राथमिक विद्यालय हाटी अंबेरा

(5) मध्य विद्यालय टोटो

(6) मध्य विद्यालय सोरंदा

(7) हेल्थ वेलनेस सेंटर ब्रह्मडीहा चट्टी

(8) सीएचसी भंडरा

कुडू/कैरो प्रखंड

(9) सीएचसी कुड़ू

(10) कैरो

(11) चांपी

(12) सुकुमार

(13) सलगी

सेन्हा प्रखंड

(14) सीएचसी सेन्हा

(15) उगरा

(16) गगेया

सदर प्रखंड

(17) एचएससी गुड़ी

(18) एचएससी इरगांव

(19) एचएससी नगड़ा

(20) पुराने मेसो भवन

(21) हटिया गार्डेन विद्यालय

किस्को/पेशरार प्रखंड

(22) आंगनबाड़ी केंद्र हिसरी

(23) आंगनबाड़ी केंद्र बोंगा

(24) पंचायत भवन बेटहठ

(25) आंगनबाड़ी केंद्र बगडू कोरगो

(26) आंगनबाड़ी केंद्र नवाडीह निनी

(27) आंगनबाड़ी केंद्र चैनपुर पेशरार

(28) मध्य विद्यालय रोरद कौवाडाड़, पेशरार

रामगढ़ में अलग-अलग क्षेत्रों में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए लगेगा कोरोना टीकाकरण शिविर

इनमें रामगढ़ प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामगढ़, सदर अस्पताल रामगढ़, पटेल छात्रावास रामगढ़, सीसीएल नईसराय रामगढ़, फुटबॉल ग्राउंड रामगढ़, ब्रिगेडियर पुरी पार्क रामगढ़, क्षत्रीय धर्मशाला, पंचायत भवन दोहाकातु, पतरातू प्रखंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पतरातू, पीभीयूएनएल पतरातू, आदर्श क्षेत्रीय अस्पताल भुरकुंडा, जेएसपीएल बलकुदरा, पंचायत भवन चिकोर, पंचायत भवन लबगा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पलानी तालाटांड पंचायत, गोला प्रखंड

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोला, मध्य विद्यालय हुप्पू, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कुम्हरदगा, प्राथमिक विद्यालय हेमतपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोईया, नव प्राथमिक विद्यालय पिपराटांड़, चितरपुर प्रखंड में कुरमी टोला पंचायत भवन चितरपुर पूर्वी, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चितरपुर उत्तरी, मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मांडू, रेफरल अस्पताल भरेचनगर, स्वास्थ्य उपकेंद्र कुजू, टीसीएच घाटो, उत्क्रमित मध्यम विद्यालय बरमसिया, मध्य विद्यालय सेवटा, मध्य विद्यालय जोड़ाकरम, पंचायत भवन बड़का चुम्बा, पुराना पंचायत भवन दिगवार, दुलमी में स्वास्थ्य उपकेंद्र बुध बाजार सिरु, स्वास्थ्य उपकेंद्र जमीरा, स्वास्थ्य उपकेंद्र कुल्ही, स्वास्थ्य उप केंद्र दुलमी शामिल है।

chat bot
आपका साथी