लोहरदगा में आज 24 स्थानों पर दिया जाएगा कोरोना से बचाव का टीका

स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को लोहरदगा जिले के 24 स्थानों में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को शहरी क्षेत्र में कुल छह स्थानों में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर टीका दिया जाएगा।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 09:48 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 09:48 AM (IST)
लोहरदगा में आज 24 स्थानों पर दिया जाएगा कोरोना से बचाव का टीका
लोहरदगा में आज 24 स्थानों पर दिया जाएगा कोरोना से बचाव का टीका। जागरण

लोहरदगा, जासं । स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जिले के 24 स्थानों में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिले में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को शहरी क्षेत्र के दो स्थानों के साथ-साथ कुल छह स्थानों में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर टीका दिया जाएगा। टीकाकरण के लिए सभी लोगों को अपने साथ आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार ने सभी लोगों से टीकाकरण के लिए आगे आने की अपील की है। साथ ही दूसरे लोगों को भी प्रेरित करने को कहा है।

लोहरदगा में आज कहां-कहां दिया जाएगा टीका

 किस्को प्रखंड

1- सीचसी किस्को

2- पतरातू

3- बगडू

4- हेंसापीढ़ी

5- चरहु

 लोहरदगा शहरी/सदर प्रखंड

6- पुराना मेसो भवन

7- हटिया गार्डन विद्यालय

8- तिगरा

9- कुजरा

कुडू/कैरो प्रखंड

10- सीचसी कुडू

11- जिंगी

12- सुकुमार

13-हनहट

14- कैरो

15- लावागांई

सेन्हा प्रखंड

16- सीचसी सेन्हा

17- बरही

18- सिठियो

भंडरा प्रखंड

19- नरौली

20- गाराडीह

21- सेमरा

22- ब्रह्मणडीहा

23- सीचसी भंडरा

24- सीचसी भंडरा-1

18-44 वर्ष के लोगों को सिर्फ यहां मिलेगा टीका

1- पुराने मेसो भवन

2- हटिया गार्डन विद्यालय

3- कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

4- सेन्हा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

5- भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

6- किस्को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

chat bot
आपका साथी