कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूरी, रांची में आज 89 केंद्रों पर लगेंगे टीके

Corona Vaccination Center List कोरोनावायरस से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है। रांची में शुक्रवार को कुल 89 केंद्रों पर वैक्सीनेशन दी जाएगी। अगर अब तक आपने वैसे नहीं लगवाई है तो तत्कालीन केंद्रों पर पहुंचकर अपना टीका लगवा लें।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 12:02 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 12:53 PM (IST)
कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूरी, रांची में आज 89 केंद्रों पर लगेंगे टीके
कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूरी, रांची में आज 89 केंद्रों पर लगेंगे टीके। जागरण

रांची, जासं। कोरोनावायरस से बचाव के लिए टीकाकरण बेहद जरूरी है। रांची में शुक्रवार को कुल 89 केंद्रों पर वैक्सीनेशन दी जाएगी। अगर अब तक आपने वैसे नहीं लगवाई है तो तत्कालीन केंद्रों पर पहुंचकर अपना टीका लगवा लें । टीकाकरण को लेकर फैलाए जा रहे हैं किसी भी भम्र अथवा अफवाह में फंस कर अपनी सुरक्षा को खतरे में ना डालें। रांची जिला प्रशासन की तरफ से टीकाकरण को तेज करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उपायुक्त छविरंजन के निर्देश पर शहर से लेकर गांव तक में लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।रांची जिला के विभिन्न टीकाकरण केंद्रों में 45 वर्ष से अधिक और 18-44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। साथ ही कोवैक्सीन सेकंड डोज  के लिए भी टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं।

45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए कोवैक्स सेकेंड डोज टीकाकरण केंद्रों की सूची

1. सेंट्रल स्कूल, सेक्टर-2 धुर्वा

2. कॉमर्स सेंटर, अशोक नगर

3. यूपीएचसी, चुटिया

4. प्रोजेक्ट भवन

5. नेपाल हाउस

6. हटिया स्कूल

7. रेड क्रॉस हॉस्पिटल

8. राजकीय प्राथमिक विद्यालय-2(हिन्दी)थड़पकना

9. गवर्नमेंट मिडिल स्कूल बीएमपी वन केंपस डोरंडा

10. पुलिस लाइन

11. गवर्मेंट स्कूल, बजरा

18-44 वर्ष आयुवर्ग के लिए (Covaxin 2nd Dose) टीकाकरण केंद्रों की सूची

1. नेपाल हाउस (वर्कप्लेस)

2. सीसीएल हॉस्पिटल, गांधीनगर

chat bot
आपका साथी