Jharkhand: गढ़वा में एक सप्ताह के भीतर कोरोना ने लील ली बाप-बेटे की जिंदगी

गढ़वा जिला के डंडई प्रखंड के करके गांव निवासी भगवान प्रजापति 70 वर्ष की कोरोना से मौत हो गई। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें पिछले सोमवार से होम आइसोलेशन रख कर इलाज किया जा रहा था। इसके बाद आज उनकी मौत हो गई।

By Vikram GiriEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 12:02 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 12:02 PM (IST)
Jharkhand: गढ़वा में एक सप्ताह के भीतर कोरोना ने लील ली बाप-बेटे की जिंदगी
Jharkhand: गढ़वा में एक सप्ताह के भीतर कोरोना ने लील ली बाप-बेटे की जिंदगी। जागरण

डंडई (गढ़वा), जासं । गढ़वा जिला के डंडई प्रखंड के करके गांव निवासी भगवान प्रजापति 70 वर्ष की कोरोना से मौत हो गई। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें पिछले सोमवार से होम आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा था। इसके बाद आज उनकी मौत हो गई। मौत के बाद स्वजनों द्वारा जेसीबी से खुदाई कर अंतिम संस्कार शमशान घाट पर किया गया। बताते चलें कि एक सप्ताह के अंदर डंडई प्रखंड के करके गांव में एक ही परिवार के दो सदस्यों की कोरोना से मौत हो गई। एक सप्ताह पूर्व मृतक का पुत्र विजय प्रजापति 35 वर्ष की कोरोना से मौत होने के बाद मृतक का पिता की भी मौत हो गई। जिससे परिवार व गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

कोरोना के भय से पिता के मौत के बाद सभी लोग अपने, पराए बनते नजर आए स्वजनों के साथ-साथ गांव के लोग भी अंतिम संस्कार के लिए आगे नहीं बढ़ रहे थे। मानो कोरोना ने अपनों को पराया बना दिया। लेकिन पंचायत प्रधान श्रवण चंद्रवंशी ने स्वजनों को साहस दिलाया। उसके बाद मृतक के परिजनों द्वारा शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क, सैनिटाइजर का प्रयोग कर विभाग द्वारा प्राप्त किट में शव को पैक कर अंतिम संस्कार के लिए शमशान घाट ले जाया गया। जहां जेसीबी से खुदाई कर उन्हें मिट्टी देकर अंतिम संस्कार किया गया।

अंतिम संस्कार कराने में पंचायत प्रधान ने सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए अहम भूमिका निभाई। जानकारी के अनुसार प्रखंड के करके गांव निवासी मृतक विजय प्रजापति के कोरोना से मौत के बाद परिवार के सभी सदस्यों की कोरोना की जांच कराई गई। जांच के बाद उनके 16 सदस्यों में से 7 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। सभी को होम क्वारंटाइन किया गया था। जानकारी के अनुसार भगवान प्रजापति पहले से दमा बीमारी से ग्रसित थे। उन्हें ब्लड भी चढ़ाया गया था बीच में उनका स्वास्थ्य में सुधार हो रहा था। परंतु पुत्र के मौत के बाद उनका लगातार स्वास्थ्य गिरता गया और सोमवार को उनकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी