जाड़े में कोरोना संक्रमण की आशंका बढ़ी, रखें पूरी तैयारी : उपायुक्त

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित कोषांगों की समीक्षा बैठक जागरण संवाददाता रांची

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Dec 2020 08:15 AM (IST) Updated:Wed, 23 Dec 2020 08:15 AM (IST)
जाड़े में कोरोना संक्रमण की आशंका बढ़ी, रखें पूरी तैयारी : उपायुक्त
जाड़े में कोरोना संक्रमण की आशंका बढ़ी, रखें पूरी तैयारी : उपायुक्त

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित कोषांगों की समीक्षा बैठक

जागरण संवाददाता, रांची : उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए गठित विभिन्न कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गई। रांची समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी, सहयोगी पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे। बैठक में होम आइसोलेशन एवं मॉनिटरिग सेल, होम आइसोलेशन में अनुमति प्राप्त मरीजों की संख्या और दवा वितरण की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने कहा कि होम आइसोलेशन में मरीजों को ससमय मेडिकल किट उपलब्ध कराएं।

बैठक के दौरान जिले में कुल ऑक्सीजन बेड की संख्या, आइसीयू, वेंटीलेटर की उपलब्धता की भी जानकारी उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी से ली। उपायुक्त ने कोविड-19 सेंटर एवं कोविड हॉस्पिटल में उपलब्ध बेड की संख्या की समीक्षा करते हुए कहा कि जाड़े में कोरोना संक्रमण की आशंका और ज्यादा बढ़ गई है। इसके लिए पर्याप्त तैयारी रखें। आइसीएमआर पोर्टल पर डाटा एंट्री के बारे में जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को डाटा अपलोड करने का कार्य ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान कोविड केयर सेंटर और हॉस्पिटल में फायर सेफ्टी ऑडिट की भी समीक्षा की गई। जिले में प्रत्येक दिन कोविड-19 के जांच के बारे में भी उपायुक्त ने विस्तार से जानकारी ली। जांच में ट्रूनेट, आरटीपीसीआर और आरएटी के अनुपात की समीक्षा की। एंबुलेंस मैनेजमेंट, कांटेक्ट ट्रेसिग, कंट्रोल रूम की व्यवस्था आदि की भी उपायुक्त ने समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी कोषांगों के नोडल, प्रभारी पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी अपने कार्याें को ससमय पूरा करें।

chat bot
आपका साथी