72 फीसद मरीज घर में, फिर भी बेड का हाहाकार

राज्य ब्यूरो रांची राज्य के सारे अस्पतालों में बेड मरीजों से भरे हैं। ऑक्सीजन व आइसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) बेड को लेकर तो हाहाकार की स्थिति है। यह स्थिति तब है जब राज्य में 72 फीसद मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 28 फीसद मरीज ही अपना इलाज अस्पतालों में करा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 06:47 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 06:47 PM (IST)
72 फीसद मरीज घर में, फिर भी बेड का हाहाकार
72 फीसद मरीज घर में, फिर भी बेड का हाहाकार

राज्य ब्यूरो, रांची : राज्य के सारे अस्पतालों में बेड मरीजों से भरे हैं। ऑक्सीजन व आइसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) बेड को लेकर तो हाहाकार की स्थिति है। यह स्थिति तब है, जब राज्य में 72 फीसद मरीज होम आइसोलेशन में हैं। 28 फीसद मरीज ही अपना इलाज अस्पतालों में करा रहे हैं। बताया जाता है कि होम आइसोलेशन में रह रहे लगभग आधे लोगों को सामान्य या ऑक्सीजन बेड की आवश्यकता है, लेकिन बेड नहीं मिलने या अस्पतालों में बेहतर व्यवस्था नहीं होने के कारण होम आइसोलेशन में रह रहे हैं।

राज्य में गुरुवार शाम चार बजे तक 25,786 मरीज होम आइसोलेशन में थे। यह कुल संक्रमितों की संख्या का लगभग 72 फीसद है। वहीं, शुक्रवार को भी हुई जांच में 7,595 नए संक्रमित मिले तथा 2,373 स्वस्थ हुए। इससे अबतक घरों में रहने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 29,545 हो गई है। वर्तमान में संक्रमित मरीजों की संख्या 40,942 है। इस तरह, 11,397 मरीज ही अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। कोरोना के वर्तमान संक्रमण दर की बात करें, तो राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या में रोज औसतन तीन हजार की बढ़ोतरी हो रही है। इस हिसाब से राज्य में 30 अप्रैल तक संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग 64 हजार हो जाएगी। ऐसे में राज्य सरकार को अगले सात दिनों में 18 हजार मरीजों के इलाज की व्यवस्था रखनी होगी।

-------------------

जितनी बेड बढ़ाती है सरकार, उससे कई गुना बढ़ जा रहे संक्रमित :

राज्य सरकार अस्पतालों में सभी कोटि के बेड बढ़ाने का लगातार प्रयास कर रही है। जिला प्रशासन स्तर से भी इसकी लगातार कवायद की जा रही है। इस बीच बड़ी संख्या में ऑक्सीजन और आइसीयू बेड बढ़े भी हैं। लेकिन, सरकार जितना बेड बढ़ाती है, उससे कई गुना नए संक्रमित बढ़ जा रहे हैं। इससे बेड की समस्या बरकरार रह जा रही है। यह सरकार के लिए चिता का कारण बना हुआ है। पंद्रह दिन पूर्व कई जिले के अस्पतालों में बेड खाली पड़े थे, लेकिन अब अधिसंख्य जिलों में बेड की समस्या हो रही है।

-------------------

आठ दिनों में संक्रमितों की संख्या हो गई दोगुनी :

राज्य में 14 अप्रैल को संक्रमितों की संख्या 20,651 थी। 22 अप्रैल तक यह संख्या बढ़कर 40,942 हो गई। इस तरह, महज आठ दिनों में संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो गई।

-----------------

राज्य में बढ़ी बेड की संख्या तथा अगले एक सप्ताह में आवश्यकता :

बेड की श्रेणी - एक माह पहले - वर्तमान में उपलब्ध बेड - आवश्यकता

सामान्य बेड - 7,201 - 12,012 - 15,000

ऑक्सीजन बेड - 1,459 - 5,947 - 8,000

आइसीयू बेड - 482 - 3,272 - 5,000

वेंटिलेटर बेड - 502 - 639 - 1500

-------------------

chat bot
आपका साथी