इन अस्पतालों, दवा दुकानों में उपलब्ध है फेवीपिराविर दवा

राज्य ब्यूरो रांची राज्य की दवा दुकानों में फेवीपिराविर दवा नहीं मिलने की बातें सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन अस्पतालों व दवा दुकानों की सूची जारी की है जहां ये दवाएं आपूर्ति की गई हैं तथा वर्तमान में उपलब्ध हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 08:30 PM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 08:30 PM (IST)
इन अस्पतालों, दवा दुकानों में उपलब्ध है फेवीपिराविर दवा
इन अस्पतालों, दवा दुकानों में उपलब्ध है फेवीपिराविर दवा

राज्य ब्यूरो, रांची : राज्य की दवा दुकानों में फेवीपिराविर दवा नहीं मिलने की बातें सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन अस्पतालों व दवा दुकानों की सूची जारी की है, जहां ये दवाएं आपूर्ति की गई हैं तथा वर्तमान में उपलब्ध हैं। ये दवा 200 एमजी, 400 एमजी तथा 800 एमजी की उपलब्ध हैं।

--------------

इन अस्पतालों व दवा दुकानों में यह दवा उपलब्ध है -

- रांची : 1. आद्या मेडिकल, सिंह मोड़, 2. आलम अस्पताल, बरियातू, 3. अपोलो फार्मेसी, हरमू, 4. आशीष फार्मा हवाई नगर, बिरसा चौक, 5. आजाद फार्मा, मेन रोड, 6. ब्रदर्स फार्मा, फिरायालाल, 7. सीपी फार्मा, मेन रोड, 8. सिटी मेडिकल कॉर्नर, बिरसा चौक, 9. क्यू एन केयर, कांके, 10. दादी मां मेडिकल, नामकुम, 11. देवकमल, अस्पताल, 12. गुरुनानक अस्पताल, रांची, हेल्थ केयर मेडिकल, बरियातू, 13. जयहिद फार्मा, लाइन टैंक रोड, 14. जीत मेडिकल्स, कडरू, 15. कल्याणी मेडिको, हटिया, 16. कांके जनरल हॉस्पिटल, 17. कुमार फार्मा, हिनू, 18. लाइफ लाइन मेडिकल, कांके, 19. लाइफ मेडिको, नियर, पंजाब स्वीट हाउस, मेन रोड, 20. मंजीत मेडिकल, लालपुर, 21. मेडिसिन एड, कडरू, 22. मेडिसिन कॉर्नर, चर्च रोड, 23. मेडिसिन कॉर्नर, काठीटांड़, 24. मेडिसिन कॉर्नर, सेक्टर-2 धुर्वा, 25. मेडिसिन प्वाइंट, लारेटो, 26. मेडिसिन प्वाइंट, अरगोड़ा चौक, 27. मेडिसिन वाला, चर्च रोड, 28. मोहन मेडिसिन, खूंटी, 29. नटराज मेडिकल, बरियातू, 30. नेहा फार्मा, रातू रोड, 31, न्यू गुरुनानक मेडिकल, 32. न्यू माया, टाटीसिलवे, 33. न्यू पूजा, हिनू, 34. न्यू रेनबो मेडिकल, लालपुर 35, नील फर्मा, हरमू, 36. निशांत मेडिकल, चुटिया, 37. ओम मेडिकल, बरियातू, 38. ओम साई, मेडी सेंटर, अशोक नगर, 39.आर्किड अस्पताल, 40. परिवार मेडिकल, सर्जना चौक, 41. पटेल मेडिकल, टुंकी टोला, 42. रेनबो मेडिकल, प्लाजा चौक, 43. रेनबो मेडिकल, लालपुर, 43. राज अस्पताल, मेन रोड, 44. राजधानी मेडिकल, बरियातू, 45. रिची ट्रस्ट अस्पताल, 46. सेंटेवीटा, 47. सेवा फार्मा, धुर्वा, 48. सेवा सदन आपूर्ति केंद्र, 49. गोपाल मेडिकल हॉल, सेवा सदन, 50. श्रीकष्णा फार्मा, डोरंडा, 51. श्री मेडिको, डोरंडा बाजार, 52. श्याम मेडिकल, सेवा सदन, 53. श्रीकृपा मेडिकल, हिनू, 54. सुखमनी मेडिकल, कांटोटोली।

- सिमडेगा : गायत्री मेडिको, सिमडेगा।

- खूंटी : मोहन मेडिकेयर, खूंटी।

- गुमला : रोनित मेडिकल, गुमला।

----------------

chat bot
आपका साथी