घर-घर शुरू हुई कोरोना जांच, वैक्सीनेशन की बढ़ायी जाएगी रफ्तार

कोरोना वायरस के संक्रमण को दूर करने के लिए वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लायी जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 09:00 AM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 09:00 AM (IST)
घर-घर शुरू हुई कोरोना जांच, वैक्सीनेशन की बढ़ायी जाएगी रफ्तार
घर-घर शुरू हुई कोरोना जांच, वैक्सीनेशन की बढ़ायी जाएगी रफ्तार

जासं,रांची : कोरोना वायरस के संक्रमण को दूर करने के लिए वैक्सीनेशन अभियान में तेजी लायी जा रही है। खासकर के राजधानी में लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद अब घर-घर कोरोना सर्वे कराया जा रहा है। इसके तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के हर एक घर जाकर सर्वे करेंगे, जिसके बाद यह पता चल सकेगा कि कितने लोगों ने वैक्सीन लिया है और कितनों को अभी वैक्सीन लेना बाकी है ताकि इसके अनुसार अतिरिक्त वैक्सीन की आपूर्ति कर लोगों को उपलब्ध कराया जा सके। डीआरसीएचओ एसबी खलखो ने बताया कि लोगों में वैक्सीन लेने को लेकर जागरूकता आ रही है। लेकिन इसमें और तेजी लानी होगी, ग्रामीण क्षेत्रों में भी जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है। बढ़ाया जा रहा है जागरूकता अभियान :

लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन के बारे में बताया जा रहा है। जगह-जगह पर बैनर-पोस्टर के माध्यम से इसकी जानकारी दी जा रही है। साथ ही मोबाइल के माध्यम से भी समय पर अपना वैक्सीन की डोज लेने को कहा जा रहा है। लोगों को जागरूक करने के लिए पेट्रोल पंप से लेकर बस अड्डे व रेलवे स्टेशन तक में इसका प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सिविल सर्जन डा विनोद कुमार ने बताया कि जिले में 20 लाख वैक्सीन लगाया जा चुका है। इतनी बड़ी संख्या में डोज लगवाने में प्रचार-प्रसार का बहुत बड़ा हाथ रहा है। लोगों में जागरूकता बढ़ी जिस कारण वे वैक्सीन लेने केंद्र तक पहुंचे। ग्रामीण क्षेत्रों में पहले वैक्सीन लेने के लिए लोग नहीं पहुंच रहे थे। लेकिन जैसे-जैसे उन्हें जागरूक किया गया वैसे-वैसे वैक्सीन लेने वालों की संख्या भी बढ़ती गई। डीआरसीएचओ ने बताया कि संक्रमण को जड़ से मिटाने और शत-प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन हो इसके लिए सरकार एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सजग और संकल्पित है। स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बाद टीकाकरण से वंचित लोगों का सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे करने के बाद इसका डाटा बनाया जाएगा, फिर स्वास्थ्य विभाग इससे आगे की तैयारी करेगा। किसी भी स्थिति में एक भी लोग वैक्सीन से वंचित नहीं रहें इसके लेकर ही सारी प्रक्रिया की जा रही है। सर्वे टीम वैक्सीन से वंचित लोगों की सूची तैयार करेगी एवं सर्वे के पश्चात वैक्सीन से वंचित लोगों की सूची जिला मुख्यालय को उपलब्ध कराएगी। इसके बाद वैक्सीनेशन का मेगा कैंप का भी आयोजन किया जा सकेगा। मालूम हो कि अभी वैक्सीन का पर्याप्त डोज उपलब्ध है और सिविल सर्जन के अनुसार अभी आने वाले दिनों इसकी कमी नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी